scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Battlegrounds Mobile India में Kar98K स्नाइपर से इस तरह हिट कर सकते हैं ज्यादा हेडशॉट्स

BGMI
  • 1/6

BGMI काफी पॉपुलर बैटल रॉयल गेम है. इसमें प्लेयर्स को जीतने के लिए काफी प्रैक्टिस की जरूरत पड़ती है. इसके अलावा इसमें स्किल्स को भी शार्प करने की जरूरत है. अगर आपको स्नाइपिंग पसंद है तो आप काफी हेडशॉट्स ले सकते हैं. 

BGMI
  • 2/6

इस गेम में  Kar98K स्नाइपर काफी आसानी से मिल भी जाता है और आप इसपर भरोसा भी कर सकते हैं. यहां पर आपको इसको लेकर ही कुछ टिप्स बता रहे हैं. इससे आप आसानी से हेडशॉट्स मार सकते हैं और एनिमि को नॉक कर सकते हैं. 

BGMI
  • 3/6

सबसे पहले आपको इस गन के साथ एक स्कोप की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ आप 8x तक के स्कोप लगा सकते हैं लेकिन नहीं मिलने पर आप 6x और 4x का भी यूज कर सकते हैं. 

Advertisement
BGMI
  • 4/6

BGMI में कई अटैचमेंटस जैसे कंपेंसेटर, सप्रेशर, फ्लैश हाइडर दिए जाते हैं. कई प्लेयर्स Kar98K में फायरिंग साउंड को कम करने के लिए सप्रेशर का यूज करते हैं. लेकिन आपको हेडशॉट के लिए कंपेंसेटर का यूज करना चाहिए. इससे गन रिक्वाइल कम हो जाता है. इससे शॉट लेते टाइम स्टेबिलिटी रहती है. 

BGMI
  • 5/6

गेम में पीक एंड फायर का भी ऑप्शन दिया गया है. ये तब काफी काम आता है जब आप किसी दीवार के पीछे खड़ें और पीक लेकर आपको शॉट लेना होगा. 

BGMI
  • 6/6

इस गेम में हाइट का एडवांटेज उठाया जा सकता है. आप पत्थर के पीछे या लैंडफॉर्म के पीछे छिप कर शॉट ले सकते हैं. सबसे बड़ी बात है प्रैक्टिस की. आप इसमें प्रैक्टिस करके ही महारत हासिल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement