WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसको ज्यादातर लोग प्राइमरी मैसेजिंग ऐप के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं. हालांकि, दिक्कत तब आती है जब इससे मैसेज डिलीट हो जाता है. डिलीट हुए मैसेज को रिकवर करने का तरीका लोग खोजते रहते हैं.
WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को रिकवर किया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. लेकिन, इसके लिए जरूरी है कि आपका WhatsApp चैट बैकअप ऑन हो. अगर आपका चैट बैकअप ऑन है तभी आप डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं.
यहां पर सबसे पहले आपको WhatsApp चैट बैकअप करने का तरीका बता रहे हैं उसके बाद डिलीट किए गए मैसेज को रिकवर करने का तरीका बताएंगे. WhatsApp मैसेज को Google Drive पर बैकअप करने के लिए सबसे पहले आपको वॉट्सऐप ओपन करके मोर ऑप्शन में जाना होगा.
इसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा और चैट्स को सेलेक्ट करना होगा. यहां पर आपको चैट बैकअप के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको Back up to Google Drive के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
इसके बाद आपको एक नए पेज पर ले जाया जाएगा. जहां पर आपको बैकअप फ्रीक्वेंसी को सेटअप करना होगा. आप फ्रीक्वेंसी सेट करने के बाद गूगल अकाउंट को सेलेक्ट कर लें. अगर आपका गूगल अकाउंट डिवाइस से कनेक्ट नहीं है तो आप इसे ऐड अकाउंट सेलेक्ट करके जोड़ सकते हैं.
इसके बाद आपको बैकअप ओवर और नेटवर्क मोड सेलेक्ट करना होगा जिसे आप बैकअप के लिए यूज करना चाहते हैं.
Google Drive से कैसे करें डिलीट हुए WhatsApp Messages को रिस्टोर?
एक बार WhatsApp पर Google Drive बैकअप हो जाने के बाद आपको WhatsApp फोन से डिलीट करके इसे फिर से इंस्टॉल करना है. इसके बाद आपको रजिस्टर्ड वॉट्सऐप नंबर से साइन इन करना होगा. ये ऑटोमैटिकली गूगल ड्राइव में स्टोर डेटा बैकअप को डिटेक्ट कर लेगा.