scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Touchscreen डिस्प्ले के साथ HP ने स्टूडेंट्स के लिए लॉन्च किया लैपटॉप

HP Chromebook x360 14a
  • 1/6

HP Chromebook x360 14a को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये HP की ओर से पहला AMD पावर्ड क्रोमबुक है. इसे खासतौर पर स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. इसमें 250 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच HD टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी के दावे के मुताबिक, यूजर्स इसे सिंगल चार्ज में 12.5 घंटे तक चला पाएंगे.

HP Chromebook x360 14a
  • 2/6

नए HP Chromebook x360 14a की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है. HP क्रोमबुक को ग्राहक ऐमेजॉन से 31,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे सिरेमिक वाइट, फॉरेस्ट टील और मिनेरल सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

HP Chromebook x360 14a
  • 3/6

स्पेसिफिकेशन्स एंड फीचर्स

HP का इस लेटेस्ट क्रोमबुक को खासतौर पर 4 से 15 साल के स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. ये क्रोम OS पर चलता है और इसमें 250 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 14-इंच HD (1,366x768 पिक्सल) टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement
HP Chromebook x360 14a
  • 4/6

इस नए क्रोमबुक में 4GB रैम, AMD Radeon इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ AMD 3015Ce प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 64GB eMMC स्टोरेज दिया गया है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही ग्राहकों को एक साल के लिए 100GB क्लाउड स्टोरेज भी मिलेगा.

HP Chromebook x360 14a
  • 5/6

वीडियो कॉल्स के लिए इसमें 720p HD वाइड-विजन वेबकैम दिया गया है. साथ ही यहां डुअल ऐरे डिजिटल माइक्रोफोन्स भी इंटीग्रेटेड हैं. ऑडियो के लिए इस क्रोमबुक में डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं.

HP Chromebook x360 14a
  • 6/6

इसमें 47Whr बैटरी दी गई है. सिंगल चार्ज में क्रोमबुक को 12.5 घंटे तक चलाया जा सकता है. चार्जिंग के लिए इसमें 45W का चार्जर मिलेगा और यहां USB Type C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
Advertisement