scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ANC सपोर्ट के साथ Huawei के ये नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च, 5 नवंबर तक डिस्काउंट

Huawei FreeBuds 4i
  • 1/6

Huawei FreeBuds 4i ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक, इन्हें 10 घंटे तक चलाया जा सकता है. इनमें 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इस डिवाइस में अवेयरेस मोड के साथ डीप एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन का भी फीचर दिया गया है.

Huawei FreeBuds 4i
  • 2/6

Huawei FreeBuds 4i TWS ईयरफोन्स की कीमत 7,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 27 अक्टूबर से Amazon से खरीद पाएंगे. ग्राहक इन ईयरफोन्स को कार्बन ब्लैक, सिरेमिक वाइट, रेड और सिल्वर फ्रॉस्ट वाले कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहकों को 5 नवंबर तक इस प्रोडक्ट पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

Huawei FreeBuds 4i
  • 3/6

Huawei FreeBuds 4i के स्पेसिफिकेशन्स

Huawei के इन TWS ईयरफोन्स में PEEK+PU पॉलिमर डायफ्रॉम के साथ 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इस डिवाइस में डीप एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) का फीचर मौजूद है. ये बिल्ट-इन एकोस्टिक्स और एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है और इन्वर्टेड साउंड वेव्स जनरेट करता है.

Advertisement
Huawei FreeBuds 4i
  • 4/6

साथ ही इन ईयरफोन्स में अवेयरनेस मोड भी दिया गया है. इससे यूजर्स अपने सराउंडिंग की भी आवाज सुन पाएंगे. Huawei FreeBuds 4i में ईयरबड्स में 55mAh की बैटरी और चार्जिंग केस में 215mAh की बैटरी दी गई है. ANC ऑफ में इन्हें 10 घंटे तक और ANC ऑन में 7.5 घंटे तक चलाया जा सकता है.

Huawei FreeBuds 4i
  • 5/6

इन बड्स में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. ऐसे में इस डिवाइस को महज 10 मिनट चार्ज कर 4 घंटे तक चलाया जा सकता है. इन ईयरफोन्स में एडवांस्ड लो लेटेंसी एल्गोरिदम्स भी दिए गए हैं. ये गेम खेलते वक्त ऑडियो और वीडियो के बीच लैग को रिड्यूस करते हैं.

 

Huawei FreeBuds 4i
  • 6/6

इन ईयरफोन्स को ब्लूटूथ v5.2 के जरिए स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है और इनमें टच सेंसिटिव कंट्रोल्स भी दिए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement