scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

14 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Huawei Watch GT 2 Pro लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Huawei Watch GT 2 Pro
  • 1/6

Huawei Watch GT 2 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्ठवॉच के बारे में Huawei ने पिछले साल सितंबर में ही घोषणा की थी. Huawei Watch GT 2 Pro में 1.39-इंच AMOLED स्क्रीन दी गई है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 14 दिन तक चलती है. 

Huawei Watch GT 2 Pro
  • 2/6

Huawei Watch GT 2 Pro की कीमत


Huawei Watch GT 2 Pro स्पोर्ट्स और क्लासिक वेरिएंट्स में आती है. Huawei Watch GT 2 Pro के स्पोर्ट मॉडल की कीमत 22,990 रुपये रखी गई है जबकि क्लासिक वेरिएंट की कीमत 24,990 रुपये रखी गई है. 

Huawei Watch GT 2 Pro
  • 3/6

इन दोनों वेरिएंट्स को फ्लिपकार्ट पर 18 सितंबर से सेल किया जाएगा. कस्टमर्स अर्ली ऑफर जैसे फ्लैट 10 परसेंट कैशबैक और No cost EMI का फायादा 14 सितंबर से 18 सितंबर 2021 तक ले सकते हैं.

Advertisement
Huawei Watch GT 2 Pro
  • 4/6

Huawei Watch GT 2 Pro के स्पेसिफकेशन्स


Huawei Watch GT 2 Pro में टाइटेनियम फ्रेम sapphire crystal डायल के साथ दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में 1.39-इंच की AMOLED स्क्रीन 454 x 454 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसमें Kirin A1 + STL4R9 प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टवॉच में 200 से ज्यादा वॉच फेस मल्टीपल कस्टमाइजेशन ऑप्शन्स के साथ दिए गए हैं. इसमें पर्सनल गोल्फ कोच के साथ 100 से ज्यादा वर्तआउट मोड्स दिए गए हैं. 

Huawei Watch GT 2 Pro
  • 5/6

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth v5.1 का सपोर्ट दिया गया है. ये वॉच Android 4.4 और उससे ऊपर और iOS 9.0  और उसके बाद के वर्जन के साथ कॉम्पिटबल है. इसमें लेटेस्ट हाई-एंड फीचर VO2Max दिया गया है. ये 24-घंटे SpO2 मॉनिटर और हार्ट रेट डिटेक्टर के साथ आती है. 

Huawei Watch GT 2 Pro
  • 6/6

इसको लेकर कंपनी का दावा इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 14 तक चलती है. ये वायरलेस चार्जिंग और रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी ने ये दावा किया है कि 5 मिनट के चार्ज पर ये 10 घंटे तक बैकअप दे सकती है. इसमें GPS सपोर्ट, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, एयर प्रेशर सेंसर जैसे कई सेंसर्स दिए गए हैं. 

Advertisement
Advertisement