scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

डॉल्बी एटमॉस के साथ ये नए स्मार्ट टीवी मॉडल्स भारत में लॉन्च, कीमत 13,499 रुपये से शुरू

iFFALCON F2A Smart TV
  • 1/6

स्मार्ट टीवी ब्रांड iFFALCON ने F2A टीवी सीरीज भारत में लॉन्च किया है. ये सभी टीवी बजट सेगमेंट में उतारे गए हैं. iFFALCON अपने नए टीवी सीरीज को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से सेल करेगा. इसकी शुरूआती कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. 

iFFALCON F2A Smart TV
  • 2/6

iFFALCON का दावा है नए टीवी काफी बढ़िया ऑडियो और विजुअल देंगे. ये बिल्ट इन क्रॉमकास्ट और गूगल ऐप स्टोर के साथ आते हैं. स्मार्ट टीवी AI और गूगल वॉयस सर्च टेक्नोलॉजी का भी यूज करता है ताकि नेविगेशन का आसान बनाया जा सकें. ये तीन स्क्रीन साइज में आते हैं. 

iFFALCON F2A Smart TV
  • 3/6

iFFALCON F2A की कीमत


iFFALCON F2A टीवी सीरीज तीन स्क्रीन साइज में आते हैं. इसमें बेस वेरिएंट का साइज 32-इंच है. इसकी कीमत 13,499 रुपये रखी गई है. इसके साथ 40-इंच की स्क्रीन साइज वाले टीवी को भी लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 19,499 रुपये रखी गई है. 

Advertisement
iFFALCON F2A Smart TV
  • 4/6

इस सीरीज में जो आखिरी टीवी है उसका साइज 43-इंच है. इसकी कीमत कंपनी ने 23,999 रुपये रखी है. इस सीरीज को भारत में ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से सेल किया जाएगा.  

iFFALCON F2A Smart TV
  • 5/6

iFFALCON F2A के स्पेसिफिकेशन्स 


iFFALCON F2A 32-इंच के मॉडल में HD रेज्योलूशन दिया गया है. 40-इंच के मॉडल में Full HD रेज्योलूशन  जबकि 43-इंच के मॉडल में 4K UHD रेज्योलूशन दिया गया है. ये तीनों ही वेरिएंट्स एज टू एज डिजाइन के साथ आते हैं. इसमें कई स्क्रीन टेक्नोलॉजी जैसे Micro Dimming, HDR10 का यूज किया गया है. 

iFFALCON F2A Smart TV
  • 6/6

इसमें 20W के स्पीकर्स दिए गए हैं जो Dolby Atmos को सपोर्ट करते हैं. बेहतर ऑडियो एक्सपीरिएंस के लिए इसमें स्मार्ट वॉल्यूम फीचर दिया गया है जो टीवी पर चल रहे कंटेंट के हिसाब से अपने आप वॉल्यूम को एडजस्ट कर देता है. इसमें दो HDMI पोर्ट्, 1 USB पोर्ट और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. दूसरे  स्मार्ट टीवी की तरह ही इसमें भी Netflix, Amazon Prime, Disney+Hotstar जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सपोर्ट दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement