scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

White House की नई वेबसाइट के सोर्स कोड में टेक्निकल टीम ने छुपाया है ये सीक्रेट मैसेज

New White House Website
  • 1/6

अमेरिका में जो बाइडेन ने बुधवार को 46वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली. नए प्रेसिडेंट के साथ नए डिजाइन में नई वाइट हाउस वेबसाइट भी आई. इस नई वेबसाइट को डार्क मोड में पेश किया गया है और इसका डिजाइन इंटरेक्टिव है. हालांकि, जिस एक चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा वो है नई वाइट हाउस वेबसाइट के सोर्स कोड में छुपा सीक्रेट मैसेज.

Joe Biden
  • 2/6

वेबसाइट के HTML सोर्स कोड को चेक करने पर आपको वाइट हाउस की टेक्निकल टीम की ओर से एक मैसेज दिखाई देगा. यहां लिखा है, 'अगर आप ये पढ़ रहे हैं, तो बेहतर निर्माण के लिए हमें आपकी जरूरत है.' साथ ही यहां अप्लाई करने के लिए वेबसाइट का लिंक भी दिया गया है. इसे सबसे पहले प्रोटोकॉल ने स्पॉट किया.

 

New White House Website
  • 3/6

ये मैसेज सीधे तौर पर वाइट हाउस की टेक्नोलॉजी टीम- US डिजिटल सर्विस से जुड़ने के लिए कोडर्स के लिए इनविटेशन है.

Advertisement
Joe Biden
  • 4/6

यूएस डिजिटल सर्विस की स्थापना पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अगस्त 2014 में की थी. इस टीम में डिजाइनर, इंजीनियर, प्रोडक्ट मैनेजर और डिजिटल पॉलिसी एक्सपर्ट्स शामिल होते हैं. जो संघीय सरकार को टेक्नोलॉजी से संबंधित मामलों में मदद करते हैं.

 

New White House Website
  • 5/6

फॉक्स बिजनेस रिपोर्ट के मुताबिक, जो कोडर्स इस पोजिशन के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें एक एप्लिकेशन कंप्लीट करना होगा और अपना रिज्यूम अटैच करना होगा.  इसके बाद US डिजिटल सर्विस टीम के मेंबर्स कैंडिडेट का इंटरव्यू लेंगे.

 

New White House Website
  • 6/6

सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को टीम द्वारा जानकारी दे दी जाएगी. USDS का कर्मचारी बनने के लिए, व्यक्ति को US का नागरिक होना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement