scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

देश में तेजी से बढ़ेंगे इंटरनेट यूजर्स, 2025 तक 90 करोड़ पहुंचेगा आंकड़ा: रिपोर्ट

Internet
  • 1/6

भारत में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स की संख्या 2020 में 622 मिलियन थी. ये संख्या अगले 5 साल में 45 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. 2025 तक ये संख्या 900 मिलियन यानी 90 करोड़ तक पहुंच सकती है. इसको लेकर IAMAI Kantar ICUBE 2020 रिपोर्ट में बताया गया है. 
 

Tower
  • 2/6

रिपोर्ट के अनुसार यूजर बेस ग्रामीण इलाकों में काफी तेजी से बढ़ रहा है. शहरी क्षेत्र में इंटरनेट की पहुंच गांव के मुकाबले काफी ज्यादा है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया गांव में इंटरनेट पॉपुलेशन 13 परसेंट पिछले साल बढ़ा है. 

 

Browsing
  • 3/6

इस दौरान शहर में सिर्फ 4 परसेंट का ही ग्रोथ इंटरनेट यूजर्स में देखने को मिला. ICUBE 2020 रिपोर्ट के अनुसार शहरी क्षेत्र में 323 मिलियन यूजर्स तक इंटरनेट की पहुंच है जबकि गांव में ये संख्या 299 मिलियन है. 
 

Advertisement
Internet
  • 4/6

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है 10 में से 9 इंटरनेट यूजर्स रोज इंटरनेट का एक्सेस करते हैं. एवरेज देखा जाए तो इंटरनेट यूजर्स 107 मिनट यानी 1.8 घंटे ऑनलाइन रहते हैं या इंटरनेट पर एक्टिव रहते हैं. ये संख्या शहरी क्षेत्रों में गांव के मुकाबले काफी ज्यादा है. 
 

Browsing
  • 5/6

एक्टिव इंटरनेट यूजर की संख्या शहर में गांव के मुकाबले 17 परसेंट ज्यादा है. छोटे शहरों में एक्टिव इंटरनेट यूजर्स के मामले में 5 में से दो एक्टिव है जबकि टॉप 9 मेट्रो शहरों में एक्टिव यूजर्स के 33 परसेंट लोग सक्रिय है. 
 

Talking
  • 6/6

रिपोर्ट में कहा गया है इंटरनेट एक्सेस करने के लिए मोबाइल गांव और शहर दोनों में पंसदीदा डिवाइस रहा है. मोबाइल डिवाइस की अफोर्डेबिलिटी और सस्ते डेटा प्लान की वजह से मोबाइल से इंटरनेट एक्सेस करना प्राइमरी च्वाइस बना है.

Advertisement
Advertisement