scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

UP और झारखंड के दो लड़कों ने किया कमाल, माइक्रोसॉफ्ट ब्राउजर में ढूंढी गंभीर खामी, मिले 15 लाख

Edge
  • 1/7

Microsoft के Edge ब्राउजर में खामी ढूंढने पर कंपनी ने दो भारतीय लड़कों को इनाम दिया है. ये इनाम उत्तर प्रदेश के वंश देवगन और झारखंड के शिवम कुमार सिंह को दिया गया है. Edge ब्राउजर में सुरक्षा खामी ढूंढने के लिए दोनों को कंपनी की ओर लगभग 15 लाख (20,000 डॉलर) का इनाम दिया गया है. 
 

Microsoft
  • 2/7

इन दोनों भारतीय लड़कों ने Microsoft के Edge ब्राउजर में सिक्योरिटी खामी को खोज कर इसे कंपनी को रिपोर्ट किया था. इन दोनों को Microsof के Edge ऑन क्रोमियम बाउंटी प्रोग्राम के तहत इनाम दिया गया है. 

Vansh Devgan Insta
  • 3/7

Times of India की एक रिपोर्ट के अनुसार Microsoft Edge में कुछ खामी थी. जिन्हें इनदोनों सिक्योरिटी रिसर्चर ने खोजा था. शिवम बिजनेस ऑनर है लेकिन वो पार्ट टाइम बग बाउंटी प्रोग्राम में भी हिस्सा लेते रहते हैं. वंश बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे हैं. 

Advertisement
Shivam Kr Singh
  • 4/7

इस खामी को CVE-2021-34506 से पहचाना गया है. Microsoft ने Edge ब्राउजर के लेटेस्ट अपडेट के साथ इसको ठीक भी कर दिया है. ये खामी उस टाइम एक्टिवेट हो जाता था जब लैंग्वेज ट्रांसलेशन टूल का यूज Edge में किया जाता था. 

Microsoft
  • 5/7

इसको ऐसे समझें अगर कोई यूजर Edge पर किसी वेबसाइट को विजिट करते थे और लैंग्वेज ट्रांसलेशन टूल को सेलेक्ट करते थे तो ये एक कोड ट्रिग करता था कुछ भी परफॉर्म करने के लिए. ये काफी आसान था क्योंकि इसे के लिए बस ऑटो ट्रांसलेट को Microsoft Edge में ऑन करना होता था. 

Microsoft
  • 6/7

इसकी मदद से वंश और शिवम आसानी से यूट्यूब और विंडोज स्टोर को बायपास कर जाते थे. अभी हाल ही में एक 20 साल की भारतीय लड़की को भी बाउंटी दिया गया है. 

Aditi Microsoft
  • 7/7

Microsoft ने 20 साल की अदिति सिंह को लगभग 22 लाख रुपये थे. अदिति ने माइक्रोसॉफ्ट के Azure क्लाउड सिस्टम में बग को खोजा था. इससे रिमोट के जरिए कोड को एक्जीक्यूट किया जा सकता है. इस खामी को रिपोर्ट करने के बाद कंपनी की अदिति के लिए इनाम की घोषणा की गई थी. 

Advertisement
Advertisement