scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

2020 में भारतीयों ने फोन पर बिताया 39% ज्यादा समय, हाई-स्पीड डेटा आया काम

Indians spent 39 percent more time on mobile
  • 1/6

एक ऐसे साल में जब दुनियाभर के ज्यादातर लोगों ने अपना सारा समय घर में बिताया. ये हाई डेटा-स्पीड डेटा ही था, जिससे लोगों का काम चलता रहा. ये बात App Annie के  स्टेट ऑफ मोबाइल 2021 रिपोर्ट में सामने आई है.

Indians spent 39 percent more time on mobile
  • 2/6

साल 2020 में अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर दुनियाभर में 218 बिलियन नए ऐप्स डाउनलोड किए गए. यहां 2019 के मुकाबले 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. इसमें से चीन 96.2 बिलियन के साथ सबसे आगे रहा, वहीं, भारत 24.27 बिलियन पर रहा. ये 7.6 बिलियन मोबाइल यूजर्स में से हर एक के लिए औसतन 28 ऐप है.

Indians spent 39 percent more time on mobile
  • 3/6

यानी कुल मिलाकर लोगों ने मोबाइल डिवाइसेज के सामने पहले की तुलना में कहीं ज्यादा समय बिताया. भारत में 2019 के मुकाबले 2020 में डिवाइसेज पर बिताने जाने वाले समय में 39.4 की बढ़ोतरी देखी गई. लोगों ने 2019 में हर रोज डिवाइसेज पर 3.3 घंटे बिताए थे, जोकि साल 2020 में बढ़कर 4.6 घंटे तक पहुंच गया.

Advertisement
Indians spent 39 percent more time on mobile
  • 4/6

वहीं, इस लिस्ट में 5.2 घंटे के साथ इंडोनेशिया टॉप पर है और इसके बाद रोज 4.8 घंटे के साथ ब्राजील का नंबर रहा. साल 2020 की दूसरी छमाही में पहली बार अमेरिकियों  ने अपनी डिवाइसेज के सामने ज्यादा समय बिताया. उन्होंने टीवी के सामने रोज 3.7 घंटे की तुलना में 4 घंटे डिवाइसेज को दिए.

Indians spent 39 percent more time on mobile
  • 5/6

साथ ही आपको बता दें मोबाइल का इस्तेमाल सभी चीजों के लिए किया गया. चाहे वो बिजनेस हो, इंटरनेट हो या बात कनेक्टिविटी की हो. जैसे ही लॉकडाउन की घोषणा हुई लोग कनेक्ट होने के लिए Zoom, Webex और Google Meet जैसे बिजनेस ऐप्स पर शिफ्ट हो गए.  भारत में, बिजनेस ऐप्स पर बिताया गया समय अकेले Q3 2020 में एंड्रॉइड फोन पर 3 बिलियन घंटे तक पहुंच गया.

Indians spent 39 percent more time on mobile
  • 6/6

लॉकडाउन के दौरान वीडियो स्ट्रीमिंग ऐप्स की यूसेज भी बढ़ी. भारत में इस दौरान 2019 के मुकाबले 2020 में वीडियो स्ट्रीमिंग के घंटों में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. सर्वे से पता चलता है कि चीन को छोड़कर यूट्यूब लीडिंग स्ट्रीमिंग वीडियो सर्विस रही. सोशल मैसेजिंग की बात करें तो भारतीयों ने हर महीने 21.3 घंटे वॉट्सऐप पर बिताए. वहीं, लोगों ने 17.1 घंटे फेसबुक पर और 9.8 घंटे इंस्टाग्राम पर.

Advertisement
Advertisement