Instagram का algorithm यूजर्स के लिए हमेशा से मिस्ट्री रहा है. अब कंपनी इसे यूजर्स को समझाने का प्रयास कर रही है. Instagram ने बताया क्यों किसी पोस्ट पर काफी ज्यादा व्यूज आते हैं जबकि दूसरे पर नहीं. इसके अलावा भी कंपनी कई और फैक्टर्स को समझाने की कोशिश की.
Instagram के कंपनी हेड Adam Mosseri ने ब्लॉग पोस्ट में इसको लेकर एक्सप्लेन किया है. उन्होंने बताया लोगों को ये गलतफहमी है कंपनी किसी एक algorithm के आधार पर डिसाइड करती है कौन सा पोस्ट यूजर्स को दिखना है और कौन सा नहीं. इसकी जगह कंपनी कई algorithm का उपयोग करती है. इन सब के अपने उद्देश्य होते हैं.
Mosseri ने कहा Instagram एक क्रोनोलॉजिकल फीड सिस्टम को 2010 में फॉलो करता था जब इसे लॉन्च किया गया था. जैसे-जैसे ज्यादा लोग इससे जुड़ते चले गए ये असंभव हो गया कि सभी पोस्ट सबको दिखाया जाएं. 2016 तक लोग 70 परसेंट पोस्ट को अपने फीड में मिस कर रहे थे. फिर क्रोनोलॉजिकल फीड को रैंक फीड में बदल दिया गया.
कंपनी ने ये भी बताया ये पोस्ट के सिग्नल का यूज करके यूजर्स को उनेक प्रीफरेंस के आधार पर पोस्ट दिखाता है. इसमें यूजर किसी वीडियो को लाइक करता है या किसी यूजर के साथ वो कितना इंटरएक्ट करते हैं इस आधार पर पोस्ट दिखाया जाता है. अगर इंटरएक्शन ज्यादा है तो पोस्ट आपके फीड में ऊपर दिखेगा.
Instagram एक ही यूजर के पोस्ट लगातार नहीं दिखाता है. इसका कारण है ताकि यूजर को एक ही इमेज बार-बार नहीं देखना पड़ जाएं. इसी तरह ये स्टोरिज को भी de-prioritise करता है. अगर स्टोरी यूजर के न्यूज फीड से शेयर किया गया है तो इसे de-prioritise किया जाता है लेकिन अगर कोई इंम्पोर्टेन्ट स्टोरी को पोस्ट से शेयर किया गया है तो इसकी रीच कम नहीं होती है.
इसी तरह एक्स्प्लोर सेक्शन को भी अलग-अलग algorithm और सिग्नल से गर्वन किया जाता है. इससे डिसाइड किया जाता है किस तरह की स्टोरी दिलचस्प है. कंपनी के अनुसार ये रोज मिलियन्स यूजर्स को हैंडल करता है. ये वादा नहीं कर सकता है जब आप पोस्ट करें तो वो सबतक पहुंच जाएं. सच ये है ज्यादातर आपके फॉलोवर्स नहीं देख पाते हैं आपने क्या पोस्ट किया बै क्योंकि वो अपने आधे फीड को ही देखते हैं.