scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Instagram अब फोटो शेयरिंग ऐप नहीं रहा, जानिए प्लैटफॉर्म के हेड ने ऐसा क्यों कहा

Instagram
  • 1/7

Instagram अब फोटो शेयरिंग ऐप नहीं रहा. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि Instagram के हेड Adam Mosseri कह रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने बताया है Instagram अब फोटो शेयरिंग या स्क्वायर फोटो शेयरिंग ऐप नहीं है. 

Instagram
  • 2/7

Instagram पर फोटो शेयर करने से पहले आप फिल्टर के बारे में सोचते हो लेकिन Instagram के हेड के अनुसार ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा जो मुख्य वजह है जिस कारण लोग Instagram पर आते हैं वो एंटरटेनमेंट है. 

Instagram
  • 3/7

ऐसा नहीं है सिर्फ Instagram ही एंटरटेनमेंट ऑफर करता है. Mosseri के अनुसार कंपटीशन बहुत ज्यादा है. TikTok बड़ा है, YouTube उससे भी बड़ा है. इसके अलावा भी कई और प्लेटफॉर्म्स हैं. इस गेम में बने के रहने के लिए Instagram चेंज होने जा रहा है. अब सवाल उठता है इसमें कैसा चेंज होने जा रहा है. 

Advertisement
Instagram
  • 4/7

कंपनी के हेड के अनुसार Instagram पर नए फीचर्स को बिल्ड करने पर फोकस करते हैं. इससे यूजर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस मिल पाता है. अभी Instagram चार की एरिया पर फोकस कर रहा है. इसमें क्रिएटर्स, वीडियो, शॉपिंग और मैसेजिंग शामिल हैं. 

Instagram
  • 5/7

Mosseri के अनुसार आने वाले टाइम में यूजर्स इस पर फुल स्क्रीन वीडियो का मजा ले सकेंगे. इसमें अब ज्यादा वीडियो पर फोकस किया जाएगा. अगर देखा जाए तो Instagram की हेड की बातों से लगता है आने वाले टाइम में प्लैटफॉर्म टिकटॉक की तरह बन जाएगा. 

Instagram
  • 6/7

इसको लेकर Instagram रील्स आ भी चुका है. Endgadget के अनुसार एक चीज पर फोकस करके आप पुराने चीजों को पूरी तरह से खत्म नहीं कर सकते हैं. आपको ये ध्यान देना होगा लोग आपसे आपके उसी फीचर की वजह से जुड़े जिसपर आप फोकस नहीं करना चाहते हैं. 

Instagram
  • 7/7

Endgadget ने आगे कहा है Instagram रील्स, स्टोरीज और अब एक डेडीकेटेड शॉपिंग हब अनकूल और ब्लॉटेड लगता है. पहले ये जितना ज्यादा अच्छा था अब उतना नहीं रहा. अब जब नए फीचर्स प्लैटफॉर्म पर आएंगे तो यूजर्स को भी उनको यूज करने में टाइम लगेगा.  

Advertisement
Advertisement