Instagram अब केवल फोटो-शेयरिंग ऐप नहीं है. इस पर शॉर्ट वीडियो भी शेयर किए जाते हैं. लोग इन्हें काफी चाव से भी देखते हैं. अब कंपनी Instagram रील्स क्रिएटर्स के लिए एक्स्ट्रा पैसे कमाने का प्लान लेकर आई है.
कंपनी ने Reels Play Bonus को भारत में भी लॉन्च कर दिया है. इससे यूजर्स को 5000 डॉलर (लगभग 4 लाख रुपये) तक का बोनस दिया जाएगा. पहले इस प्रोग्राम को अमेरिका में पेश किया गया था. अब इसको भारतीय क्रिएटर्स के लिए भी जारी कर दिया गया है.
यानी अब इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के पास ब्रांड स्पांसरशिप और एफिलेट प्रोग्राम के अलावा कंपनी से सीधे पैसे कमाने का भी ऑप्शन मिल गया है. Reels Play Bonus का फायदा वैसे क्रिएटर्स को मिलेगा जिनकी रील्स एक स्पेसिफिक टाइम पीरियड के दौरान अच्छा परफॉर्म करेगी.
Reels Play Bonus के जरिए इंस्टाग्राम यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा रील्स बनाने के लिए प्रोत्साहन दे रहा है. Reels का मुकाबला सीधे तौर पर टिकटॉक से है. इसको बढ़ावा देने के लिए कंपनी तरह-तरह के फीचर्स इसमें ऐड कर रही है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, रील बनाने के बाद बोनस उसके नंबर ऑफ प्ले पर डिपेंड करेगा. इसमें 165M तक प्ले को काउंट किया जाएगा. बोनस के लिए 150 रील्स तक को काउंट किया जाएगा. एक बार शुरू होने के बाद यूजर के पास मैक्सिमम बोनस के लिए 1 महीने तक का समय मिलेगा.