scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Insta के बाद अब Facebook में भी आया Reels, ऐसे करें यूज

Reels Facebook
  • 1/8

TikTok जैसा Instagram का फीचर Reels है. अब Reels इंस्टाग्राम तक ही लिमिटेड नहीं रहेगा. इसे फेसबुक ऐप पर भी यूज किया जा सकता है. फेसबुक से Reels क्रिएट भी किए जा सकेंगे और यहां देखे भी जा सकेंगे. 
 

Reels Facebook
  • 2/8

Facebook ने हाल में ही भारत में Insta Reels को लॉन्च किया है. अब फेसबुक ने अनाउंस किया है कि भारत में Instagram Reels के शॉर्ट वीडियो को फेसबुक पर भी देखा जा सकता है. 

Reels Facebook
  • 3/8

टिकटॉक के बैन होने के बाद से Facebook Reels पर काफी काम कर रहा है. इस फीचर से रील्स क्रिएटर्स अपने रील्स क्लिप्स को फेसबुक न्यूज फीड और फेसबुक वॉच में शेयर कर सकते है. 

Advertisement
Reels Facebook
  • 4/8

इस फीचर को अभी काफी लिमिटेड रखा जा रहा है. इससे कुछ फेमस रील्स क्रिएटर्स के पास ही Instagram Reels को फेसबुक पर भी शेयर करने का ऑप्शन रहेगा. जब क्रिएटर इंस्टाग्राम पर कोई रील्स शेयर करेंगे तो उन्हें फेसबुक पर भी रील्स को रिकमेंड करने का प्रांप्ट मिलेगा. अगर वो इसे ऐक्सेप्ट करेंगे तो उनका रील्स फीड उनके फॉलोवर्स के फेसबुक टाइमलाइन पर भी दिखेगा. ये उन यूजर्स को भी दिखेगा जो इस तरह के कंटेंट देखना पसंद करते है. 

Reels Facebook
  • 5/8

30 सेकंड का रील्स वीडियो फेसबुक पर क्रिएटर्स के इंस्टाग्राम यूजर आईडी के साथ दिखेगा. उनके फेसबुक अकाउंट का जिक्र वहां पर नहीं होगा. फेसबुक इस नए फीचर को देश के कुछ ही इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध करवा रहा है. ये क्रिएटर्स सेलेक्ट कर पाएंगें कि उनका रील्स फेसबुक पर भी शेयर होगा या नहीं. वो फेसबुक पर रील्स को बना या देख पाएंगें. 

Facebook reels
  • 6/8

फेसबुक ने कहा है कि उनके ऐप पर भी रील्स फीचर दिया जाएगा. उसको ऐक्सेस करने के लिए फेसबुक न्यूज फीड के टॉप से रील्स सेलेक्ट करना होगा. जिसमें आप अपने फोन के कैमरे से वीडियो कैप्चर कर सकते है. इसके अलावा वीडियो को अपलोड भी किया जा सकता है. रील्स से वीडियो ट्रिम या कई वीडियो को जोड़ा जा सकता है. इसमें कई तरह के एडिटिंग टूल्स मिलेंगे.

Facebook reels
  • 7/8

रील्स में क्रिएटर्स अपने ऑडियो को जोड़ सकता है. इसमें पहले से मौजूद म्यूजिक को भी सेलेक्ट किया जा सकता है. क्रिएटर्स अपनी सुविधानुसार क्लिप्स में कई सारे इफेक्ट्स को जोड़ सकता है. 

Facebook reels
  • 8/8

टिकटॉक के बैन होने के बाद से यूजर्स दूसरे शॉर्ट वीडियो ऐप्स की ओर जा रहे है. फेसबुक कोशिश कर रहा है वो अपने यूजर्स को रील्स के जरिए शॉर्ट वीडियो ऐप्स के फीचर देने की कोशिश कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement