scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Instagram पोस्ट पर कितने लाइक्स हैं इसे आप छुपा सकेंगे, आ रहा है ये फीचर

Instagram
  • 1/6

कुछ टाइम पहले Instagram पर पोस्ट के लिए Private Like Counts फीचर को टेस्ट किया गया था. इसे टेस्ट करने के बाद कंपनी अब इस नए फीचर के एडवांस वर्जन पर काम कर रही है. Instagram के इस नए फीचर से यूजर डिसाइड कर पाएंगे कि उन्हें ये फीचर एनेबल करना है या नहीं. इस फीचर से पोस्ट पर मिलने वाले लाइक्स को वो प्राइवेट कर सकते हैं. 

Instagram
  • 2/6

इसके लिए छोटे स्तर पर इस फीचर का ग्लोबल टेस्ट किया जा रहा है. लाइक काउंट फीचर से कंपनी यूजर्स को तीन ऑप्शन दे रही है. ये तीनों ऑप्शन्स Instagram यूजर्स को दिए जा रहे हैं. इसमें अपने पोस्ट के लिए लाइक काउंट को बंद करना, दूसरे किसी के पोस्ट का लाइक काउंट नहीं देखना या पुराने फॉर्मेट पर ही रहने का ऑप्शन दिया जा रहा है.   

Instagram
  • 3/6

TechCrunch की एक रिपोर्ट के अनुसार Facebook भी ये फीचर जल्द अपने प्लेटफॉर्म पर शुरू करेगा. आपको बता दें कि Instagram Private Like Counts या हाईड लाइक काउंट्स फीचर की टेस्टिंग ग्लोबली 2019 में शुरू की गई थी. 

Advertisement
Instagram
  • 4/6

इस फीचर से यूजर को अपने पोस्ट पर लाइक दिखते थे लेकिन दूसरों को ये नहीं दिखते थे. यूजर्स अगर इस फीचर को एक्टिवेट करते हैं तो उन्हें दूसरे पोस्ट पर भी कितने लाइक्स आएं वो नहीं दिखते हैं. Instagram ने बताया कि इस फीचर को जारी करने के पीछे आईडिया है कि लोग सिर्फ शेयर किए फोटो या वीडियो पर फोकस करें. पोस्ट पर कितने लाइक्स मिल रहे हैं इसपर ध्यान ना दें. 

Instagram
  • 5/6

Instagram प्रोडक्ट के वाइस प्रेसिडेंट विशाल शाह ने बताया कि लोगों को ये नहीं लगना चाहिए कि ये कोई कंटेस्ट है. उनको लाइक की चिंता छोड़ फोटो या वीडियो के एक्सप्रेशन पर ध्यान देना चाहिए. इसको देखते हुए हम इस फीचर को लेकर आ रहे हैं.   

Instagram
  • 6/6

पिछले टेस्ट में यूजर्स के पास इस फीचर को डिसेबल या एनेबल का का च्वाइस नहीं था. इस नए फीचर में ये दिया गया है. TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार सभी यूजर्स को ये फीचर पसंद नहीं आया. कई यूजर्स ने शिकायत की वो देखना चाहते हैं कि क्या ट्रेंड में चल रहा है. किसे कितने लाइक्स मिल रहे हैं. ये फीचर Instagram के सेटिंग से एनेबल किया जा सकता है. अभी इसे काफी कम लोगों के लिए जारी किया गया है. इस कारण आपको ये फीचर मिलने में टाइम लग सकता है. 

Advertisement
Advertisement