WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को लॉन्च करता रहता है. इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म इस साल और भी कई नए फीचर्स को जारी करने वाला है. यहां पर आपको WhatsApp के उन टॉप फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें जल्द लॉन्च किया जा सकता है.
मैसेज रिएक्शन
इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह ही WhatsApp पर भी जल्द मैसेज रिएक्शन फीचर आ सकता है. इससे यूजर्स किसी टैक्सट मैसेज को इमोजी से रिएक्ट कर सकेंगे. इसको लेकर WABetaInfo ने बताया कि ये फीचर पर्सनल चैट और ग्रुप दोनों के लिए उपलब्ध हो सकता है.
चैट बबल
WhatsApp जल्द ही एंड्रॉयड और आईओएस के लिए चैट बबल डिजाइन को जारी कर सकता है. इसे हाल ही में WABetaInfo ने एंड्रॉयड के बीटा ऐप में देखा था. रिपोर्ट के अनुसार ये फीचर नए चैट बबल के साथ बैकग्राउंड कलर चेंज को भी दिखाएगा.
रिपोर्ट मैसेज
डिजाइन चेंज के अलावा वॉट्सऐप एक नए तरीके पर काम कर रहा है जिससे मैसेज को आसानी से रिपोर्ट किया जा सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार इससे यूजर्स मैसेज को टैप करके जब होल्ड करेंगे तब उन्हें रिपोर्ट का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर को लेकर काफी दिन से बात चल रही थी.