scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

नहीं रहा दुनिया को पहला ऑडियो कैसेट टेप देने वाला इंजीनियर, 94 की उम्र में निधन

Lou Ottens Died
  • 1/6

आज के दौर में म्यूजिक Spotify जैसे कई ऐप्स के जरिए ऑनलाइन स्ट्रीम किए जाते हैं. YouTube के जरिए वीडियो भी सीधे देख लिए जाते हैं. लेकिन, CD और पेनड्राइव के दौर से भी पहले कैसेट टेप का दौर हुआ करता था. जब लोग पोर्टेबल वॉकमैन रखकर कैसेट लगाकर गाने सुना करते थे. आज हम ये बात आपको इसलिए बता रहे हैं कि क्योंकि म्यूजिक को कैसेट टेप के जरिए पूरी दुनिया में पहुंचाने वाला इंजीनियर अब नहीं रहा.

Lou Ottens Died
  • 2/6

डच न्यूज आउटलेट NRC Handelsblad के मुताबिक, ऑडियो कैसेट टेप का अविष्कार करने वाले डच इंजीनियर Lou Ottens का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1960 में पेश किए जाने के बाद से पूरी दुनिया में लगभग 100 बिलियन कैसेट टेप बेचे जा चुके हैं.

Lou Ottens Died
  • 3/6

मंगलवार को उनकी फैमिली ने जानकारी दी  कि Ottens का निधन उनके होमटाउन Duizel में पिछले हफ्ते हुआ है.

Advertisement
Lou Ottens Died
  • 4/6

Ottens ने बड़े रील-टू-रील टेप्स के जवाब में कैसेट टेप को पेश किया था. रील-टू-रील टेप्स हाई क्वालिटी म्यूजिक जरूर देते थे, लेकिन ये काफी बड़े और महंग होते थे. ऐसे में उन्होंने 1960 के दशक की शुरुआत में टेप टेक्नोलॉजी को छोटा करने का चैलेंज एक्सेप्ट किया. तब वे डच बेस्ड Philips टेक्नोलॉजी कंपनी के न्यू प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट के हेड थे.

 

Lou Ottens Died
  • 5/6

अपनी एक डॉक्यूमेंट्री के लिए Ottens के साथ समय बिता चुके एक फिल्ममेकर ने बताया था कि वे म्यूजिक को पोर्टेबल और एक्सेसिबल बनाना चाहते थे. Ottens चाहते थे कि कुछ ऐसा तैयार हो जो सभी के इस्तेमाल के लिए सिंपल हो और सस्ता हो. Ottens की कोशिश का नतीजा आखिरकार दुनिया को साल 1963 में दिखा और जल्द ही ये पॉपुलर हो गया.

 

Lou Ottens Died
  • 6/6

आज के समय में कैसेट का दौर तो चला गया. लेकिन, कुछ लोगों के घरों में आज भी पुराने कैसेट देखने को मिल जाते हैं. लोग इसे आज भी इसे कलेक्शन के तौर पर घरों में संभाल कर रखे हुए हैं. 

Advertisement
Advertisement