Apple ने हाल ही में iOS 14.5 का अपडेट जारी किया है. इस अपडे के साथ कई नए और खास फीचर्स दिए गए हैं. इनमें से एक ऐप ट्रैकिंग ट्रांस्पैरेंसी फीचर भी है. बहरहाल अब एक नया अपडेट भी ऐपल ने जारी कर दिया है. iOS 14.5.1 अपडेट उपलब्ध हो चुका है और आपको इसे तत्काल अपडेट कर लेना है. ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर अपडेट नहीं किया तो थोड़ी परेशानी हो सकती है.
ऐपल ने कहा है कि iOS 14.5.1 के साथ दो खामियों को ठीक किया गया है. इनकी वजह से हैकर्स विक्टिम के स्मार्टफोन में कमांड रन कर सकते हैं. साधारण शब्दों में कहें तो ये अपडेट जरूरी है, वर्ना आप हैकर्स का टारगेट बन सकते हैं.
iOS 14.5.1 के साथ ही iPad OS 14.5.1 भी आया है. यानी अगर आपके पास आईपैड है तो आप उसे भी अपडेट कर सकते हैं. ऐपल ने कहा है कि कुछ ऐसे वेब कंटेट को रन किया जा सकता है जिससे फोन में कोड एग्जिक्यूशन किया जा सकता है.
हालांकि ऐपल ने हमेशा की तरह ये क्लियर नहीं किया है यानी डीटेल में इन खामियों के बारे में नहीं बताया है. कंपनी ने ये जरूर कहा है कि ऐपल को iPhone की इन दोनों ही सिक्योरिटी खामियों के बारे में पता है.
आप अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर नए अपडेट को इंस्टॉल कर लें. इसके लिए सेटिंग्स में जाना है, इसके बाद जनरल ऑप्शन टैप करें, सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाएं, यहां आपको नया वर्जन दिखेगा. आप चाहें तो यहां से पूरी डीटेल्स पढ़ सकते हैं कि इस अपडेट के साथ क्या खामियां ठीक की जा रही हैं.