Apple ने WWDC में iOS 15 को पेश कर दिया है. iOS 15 में iPhone यूजर्स को कई नए फीचर्स दिए जा रहे हैं. फीचर्स के अलावा iOS 15 में प्राइवेसी पर ज्यादा फोकस किया गया है. iOS 15 से यूजर्स के पास प्राइवेसी को लेकर ज्यादा कंट्रोल रहेगा.
यूजर्स उनके लिए बेस्ट प्राइवेसी सेटिंग डिसाइस कर सकेंगे. iOS 15 का पहला डेवलपर बीटा जारी कर दिया गया है. हालांकि इसके ऑफिशियल रिलीज में अभी टाइम है. इसको ऑफिशियली सितंबर के आसपास नए आईफोन लॉन्च के साथ जारी किया जाएगा.
iOS 15 की सबसे अच्छी बात है ये उन सभी डिवाइस को सपोर्ट करेगा जो iOS 14 को सपोर्ट करते हैं. इसका मतलब ये अपडेट iPhone 6s और iPhone SE से लेकर नए iPhone मॉडल्स के लिए जारी किया जाएगा. ये सभी डिवाइस iOS 15 पर काम करेंगे.
हर बार Apple एक जनरेशन को सॉफ्टवेयर सपोर्ट लिस्ट से हटा देता है लेकिन इसबार ये ऐसा नहीं कर रहा है. iPod touch पर भी इस बार ये लागू हो रहा है. iOS 15 फिलहाल स्टेबल वर्जन के रूप में उपलब्ध नहीं है लेकिन इसके उपलब्ध होने के बाद जिन डिवाइस को इसका सपोर्ट मिलेगा उसकी लिस्ट यहां पर बता रहे हैं.
अभी के लेटेस्ट ऐपल डिवाइस iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone 12 mini और iPhone 12 के अलावा iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone 11, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8 सीरीज, iPhone 7 सीरीज, iPhone 6s, 6s Plus, iPhone SE (1st gen), iPhone SE (2nd gen) और iPod touch (7th gen) को iOS 15 का अपडेट मिलेगा.
अगर आप iOS 15 के बीटा वर्जन को ट्राई करना चाहते हैं तो आप betaprofiles.com पर जाकर iOS 15 को सेलेक्ट कर सकते हैं. आपको इंस्टॉल प्रोफाइल बटन दिखेगा जिसपर टैप करके आप प्रोफाइल को आईफोन पर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके बाद सेटिंग में जाकर आप इस प्रोफाइल को इंस्टॉल कर सकते हैं. इसके बाद आपको सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में iOS 15 Developer Beta ऑप्शन दिखेगा. इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें.