iPhone 13 सीरीज में ज्यादा कुछ नया न मिलने से अगर निराश हैं तो कोई बात नहीं. iPhone यूजर्स के लिए iOS 15 का अपडेट आज आ रहा है. iPad यूजर्स हैं तो भी आपको iPadOS 15 का अपडेट मिलेगा.
iOS 15 और iPadOS 15 अपडेट आज किसी भी समय मिलना शुरू हो सकता है. आपके पास पुराना आईफोन है तो भी आप इसे अपडेट कर सकते हैं, लेकिन ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए.
आईफोन और आईपैड के अलावा अगर आपके पास ऐपल वॉच है तो भी आप इसे अपडेट कर सकते हैं. क्योंकि नया वॉच ओएस का अपडेट भी आज से ही उपलब्ध होगा.
iPhone 13 सीरीज के लॉन्च के दौरान कंपनी iOS 15 और iPadOS 15 रोल आउट के बारे में बताया था. अपने आईफोन और आईपैड की सेटिंग्स में जा कर सॉफ्टवेयर अपडेट चेक कर सकते हैं.
इन iPhone मॉडल्स में दिया जाएगा iOS 15 का अपडेट
iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro, iPhone 12 Pro Max, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone X, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone SE,iPhone SE (2020)
जाहिर है iPhone 13 सीरीज हाल ही में लॉन्च किए गए हैं तो इस सीरीज में पहले से ही आपको iOS 15 मिलेगा.
ये अपडेट iPod Touch 7th जेनेरेशन में भी मिलेगा. अपडेट करने से पहले अगर आप अपने फोन या आईपैड का बैकअप ले लें तो बेहतर होगा. काफी रेयर केस में डेटा उड़ने की संभावना होती है, लेकिन ज्यादातर बार ऐसा नहीं होता है.
iOS 15 में कई नए फीचर्स दिए गए हैं इनमें अपडेटे फेस टाइम और शेयर प्ले फीचर भी है. फेस टाइम के लिए अब यूजर्स लिंक के जरिए दूसरे लोगों को कॉल में ऐड कर सकते हैं.
सफारी ब्राउजर में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. iOS 15 में मेमोजी सपोर्ट दिया गया है और ऐपल म्यूजिक से लेकर नए वर्जन में नए कैरेक्टर्स भी ऐड किए गए हैं.
हालांकि iPhone 13 की तरह यहां भी कोई खास डिजाइन में बदलाव नहीं दिखेगा. काम करने का स्टाइल पहले जैसा ही रहेगा, लेकिन कुछ जरूरी फीचर्स इसे पहले से बेहतर बनाते हैं.