आप iPhone यूज करते हैं और इसके डिजाइन में कुछ हेर फेर दिखे तो आप पैसा काम सकते हैं. दरअसल iPhone 11 Pro के एक युनिट में Apple का लोगो थोड़ा अलग जगह पर है.
बैक पैनल के मिड में आम तौर पर Apple का लोगो होता है. लेकिन एक iPhone 11 Pro मॉडल में ये लोगो अपनी जगह से थोड़ा अलग है.
ऐपल जैसी कंपनियां इस तरह की गलती नहीं करती हैं. लेकिन ये करोड़ों में से एक है. एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 11 Pro के युनिट में लोगो प्लेसमेंट की जगह अलग थी और इसलिए ये फोन लगभग 2.01 लाख रुपये में बिका.
Photo Credit: Internal Archive
Internal Archive नाम के एक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. इसमें iPhone 11 Pro देखा जा सकता है. लेकिन इसका लोगो सेंटर से थोड़ा अलग जगह पर है. आप तस्वीर देख कर खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका लोगो थोड़ा अलग जगह पर है.
iPhone 11 ही क्यों अगर आपके पास भी ऐसा आईफोन है जिसके डिजाइन में कुछ अलग है. यानी लोगो की जगह सही नहीं है या फिर लोगो ही गलत है तो आप भी अपने फोन की बोली लगा सकते हैं.