scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone 13 के लॉन्च के बाद 14,000 रुपये तक सस्ता हो गया iPhone 12

iPhone 12
  • 1/6

iPhone 13 को लॉन्च कर दिया है. Apple ने नए iPhone 13 की कीमत पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 12 के लॉन्च कीमत जितनी ही रखी है. इस नए iPhone लॉन्च के बाद iPhone 12 की कीमत को कम कर दिया गया है. 
 

iPhone 12
  • 2/6

इस बार सेल में नहीं बल्कि ऑफिशियल कीमत को ही कम कर दिया गया है. ऑफिशियल प्राइस कट के बाद iPhone 12 को अब 14,000 रुपये कम में खरीदा जा सकता है. iPhone 12 mini की कीमत 10,000 रुपये कम कर दी गई है. 

iPhone 12
  • 3/6

कल लॉन्च से कुछ टाइम पहले Apple Store डाउन हो गया था. इस दौरान Apple नए आईफोन लॉन्च से पहले पुराने आईफोन की कीमत को अपडेट कर रहा था. ये ऑफिशियल प्राइस कट पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन पर भी किया गया है. 

Advertisement
iPhone 12
  • 4/6

ये प्राइस कट Apple Store पर वैलिड है. इस वजह से थर्ड पार्टी रिसेलर जैसे फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन iPhones को और भी कम कीमत पर बेच सकते हैं. 

iPhone 12
  • 5/6

नई कीमत के बाद iPhone 12 64GB को 65,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone 12 128GB को 70,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. iPhone 12 256GB की कीमत कम करके 80,900 रुपये कर दिया गया है. 

iPhone 12
  • 6/6

iPhone 12 mini 64GB की कीमत 59,900 रुपये कर दी गई है. iPhone 12 mini 128GB की कीमत 64,900 रुपये कर दी गई है जबकि iPhone 12 mini 256GB की कीमत 74,900 रुपये कर दी गई है. ट्रेड-इन ऑप्शन के जरिए iPhone 12 mini को 45,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. जबकि iPhone 12 को 55,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement