scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone 13 पर जल्द लग सकता है Made in India का टैग, क्या दाम कम करेगा Apple?

iPhone 13
  • 1/6

iPhone 13 पर अब मेड इन इंडिया (Made in India) का टैग लगा हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple ने iPhone 13 का तीन महीने का ट्रायल प्रोडक्शन भारत में शुरू कर दिया है. ये iPhone 11 और iPhone 12 में ऐड ऑन होगा जिसे अभी लोकली मैन्युफैक्चर किया जा रहा है. 

iPhone 13
  • 2/6

इंडियन मैन्युफैक्चरिंग प्लान में iPhone 13 को भी ऐड करने के बाद Apple अब 70 परसेंट अपने iPhone स्मार्टफोन्स को लोकली मैन्युफैक्चर कर रहा है. इसको लेकर The Economic Times ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल के कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn ने चेन्नई के पास अपने प्लांट में iPhone 13 को मैन्युफैक्चर करना शुरू कर दिया है. 

iPhone 13
  • 3/6

आपको बता दें कि ये प्लांट iPhone 11 और iPhone 12 को भी मैन्युफैक्चर करता है. हालांकि, ये ट्रायल रन है और इंडस्ट्री इनसाइडर के अनुसार फुल-ऑन कमर्शियल प्रोडक्शन फरवरी 2022 से शुरू हो सकता है. 

Advertisement
iPhone 13
  • 4/6

दुनिया में चल रही चिप शॉर्टेज के बावजूद कहा जा रहा है कि Apple ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग को स्टार्ट करने के लिए जरूरत के चिप को मैनेज कर लिया है. हालांकि, iPhone 13 के सभी मॉडल्स पर Made in India का टैग नहीं लगेगा. 

iPhone 13
  • 5/6

iPhone 13 और iPhone 13 Mini को भारत में बनाया जाएगा. ज्यादा महंगा और ज्यादा कैपेबल iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max को बाहर से मंगावाया जाएगा. आपको बता दें कि Apple ऐसा इसलिए भी कर रहा है क्योंकि iPhone 13 सीरीज में iPhone 13 टॉप-सेलिंग मॉडल है. 

iPhone 13
  • 6/6

दूसरी ओर Apple iPhone 11 और iPhone 12 की मैन्युफैक्चरिंग भारत में जारी रहेगी. ये देश में ऐपल के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स हैं. हाल ही में सेल में इन पर बंपर डिस्काउंट दिया गया था. माना जा रहा है कि लोकल मैन्युफैक्चरिंग से इसकी कीमत कम हो सकती है.  iPhone SE को बेंगलुरु प्लांट में मैन्युफैक्चर किया जाता है. 

Advertisement
Advertisement