scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iPhone SE 4 में मिलेगा 16 Pro वाला खास फीचर, इतनी होगी कीमत, डिटेल्स लीक

iPhone SE
  • 1/7

iPhone SE 4 जल्द ही लॉन्च हो सकता है. कंपनी ने आखिरी iPhone SE को साल 2022 में लॉन्च किया था. कंपनी अपना नया SE डिवाइस इस साल की पहली या दूसरी तिमाही में लॉन्च कर सकती है. इस हैंडसेट से जुड़ी तमाम जानकारियां लगातार सामने आ रही हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फोन के फ्रंट फेस यानी डिस्प्ले की डिटेल्स लीक हुई हैं.

iPhone SE
  • 2/7

अब तक माना जा रहा था कि कंपनी लेटेस्ट iPhone SE में नॉच वाला डिस्प्ले देगी, जो आखिरी बार iPhone 14 सीरीज में देखने को मिला था. हालांकि, लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस फोन में डायनैमिक आईलैंड फीचर वाला डिस्प्ले देगी. यानी इसमें फोन में पिल शेप्ड कटआउट वाला डिस्प्ले मिलेगा. 

iPhone SE
  • 3/7

टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) ने iPhone SE 4 का अनुमानित डिजाइन शेयर किया है. इस फोन में नॉच के बजाय डायनैमिक आईलैंड वाला फीचर स्पॉट किया गया है. इसका मतलब है कि iPhone SE में हमें लेटेस्ट iPhone वाला ही डिजाइन देखने को मिलेगा. टिप्स्टर ने शेयर की गई फोटो के कैप्शन में बताया है कि कलर करेक्शन पर डायनैमिक आईलैंड फीचर नजर आ रहा है. 

Advertisement
iPhone SE
  • 4/7

पिछली लीक्स की मानें, तो iPhone SE 4 को कंपनी ब्लैक और वॉइट दो कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है. दोनों ही कलर में इसका डम्मी सामने आया है. इन डम्मी में फोन का साइड फ्लैट दिख रहा है, जिस पर वॉल्यूम और म्यूट बटन लेफ्ट साइड में मिलेगी. साथ ही आपको लेफ्ट साइड में ही सिम ट्रै भी मिलेगा.

iPhone SE
  • 5/7

रियर साइड में सिंगल कैमरा मिलेगा, जो सर्कुलर मॉड्यूल के साथ आएगा. पिछली रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में हमें मेटल फ्रेम देखने को मिल सकता है. स्मार्टफोन वाटर रेजिस्टेंट होगा और ऐलुमिनियम फ्रेम के साथ आएगा. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया जाएगा. 

iPhone SE
  • 6/7

स्मार्टफोन में 6.06-inch का Full HD+ LTPS OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. ये स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. iPhone SE को A18 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसमें 48MP का रियर कैमरा मिलेगा. फोन 6GB और 8GB RAM का विकल्प मिल सकता है. 

iPhone SE
  • 7/7

ये हैंडसेट ऐपल इंटेलिजेंस फीचर के साथ आएगा. साथ ही ये इस फीचर के साथ आने वाला सबसे सस्ता iPhone बन जाएगा. इसमें टच ID को फेस ID से रिप्लेस किया जाएगा. ऐपल इस फोन को अप्रैल में लॉन्च कर सकती है. इसकी कीमत 500 डॉलर (लगभग 42 हजार रुपये) हो सकती है. भारत में कंपनी इस फोन को 50 हजार से कम कीमत पर लॉन्च कर सकती है.

Advertisement
Advertisement