scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Apple ने ऐप स्टोर पेमेंट के लिए ऐड किए UPI, RuPay और नेटबैंकिंग के ऑप्शन्स, ऐसे करें यूज

App Store
  • 1/6

भारत में Apple यूजर्स को अब App Store में पेमेंट करने के लिए तीन नए मॉड्स दे दिए गए हैं. अभी तक ऐप सब्सक्रिप्शन, इन-ऐप पेमेंट के लिए Apple यूजर्स को क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड डिटेल्स ऐड करने की जरूरत पड़ती थी. अब इसमें UPI, RuPay और नेटबैंकिंग से भी पेमेंट किया जा सकता है. 

App Store
  • 2/6

अगर आप ऐपल यूजर हैं तो आप UPI के जरिए महीने का iCloud सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं. इसके अलावा आप पेड ऐप्स का ऑटो रिन्यूअल भी ले सकते हैं. यहां तक आप वॉलेट का यूज करके नए ऐप को खरीद या किसी ऐप का पेड फीचर ले सकते हैं. 

Apple Payment
  • 3/6

इसको लेकर भारत में कई Apple iPhone यूजर्स को Apple की ओर से नोटिफिकेशन दिया गया. इसमें तीनों नए पेमेंट मोड के बारे में बताया गया. Apple ने बताया अब यूजर्स UPI, RuPay और नेटबैंकिंग का यूज करके ऐप स्टोर पर पेमेंट कर सकते हैं.

Advertisement
iPhone
  • 4/6

इसको लेकर ऐपल ने एक अलग पेज भी बना कर यूजर्स को समझाया है. इसके लिए यूजर्स को लेटेस्ट iOS, iPad या macOS वर्जन पर होना जरूरी है. यहां आपको बताते हैं आप किस तरह नए पेमेंट मोड्स को अपने अकाउंट में ऐड कर सकते हैं. 

Apple
  • 5/6

इसके लिए आपको सबसे पहले iPhone या iPad के सेटिंग मेन्यू में जाना होगा. यहां पर आपको टॉप स्क्रीन पर Apple ID का ऑप्शन दिखेगा. इसके बाद Payment and Shipping ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. यहां पर अपनी Apple ID डिटेल्स को भर के साइन इन कर लें. 

iPhone
  • 6/6

इसके बाद नए पेमेंट मोड में जाएं. यहां पर Add Payment Method पर टैप करें. इसके बार ऑन स्क्रीन मिलने वाले गाइडलाइंस को फॉलो करें. यहां आप पुराने पेमेंट मोड्स हटा भी सकते हैं. इसके अलावा आप MacBook से भी पेमेंट मोड्स को ऐड कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement