scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

iQOO7, iQOO7 Legend भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

iQoo 7 , iQoo 7 legend
  • 1/8

iQOO7 और iQOO 7 Legend भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं. गेमिंग लवर्स के लिए ये दोनों ही स्मार्टफोन्स खास रहने वाले हैं. Vivo की तरफ से iQOO सीरीज के तहत गेमिंग स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाते हैं. इस बार कंपनी ने आक्रामक कीमत रखी है. 
 

iQoo 7 , iQoo 7 legend
  • 2/8

iQOO 7 Legend की कीमत 39,990 रुपये से शुरू होगी, जबकि iQOO 7 की कीमत 31,990 रुपये से शुरू होगी. iQOO 7 Legend के लिए कंपनी ने BMW के साथ पार्टनर्शिप की है और डिजाइन में आपको BMW इंस्पायर्ड कलर्स और स्टाइप देखने को मिलेंगे. 
 

iQoo 7 , iQoo 7 legend
  • 3/8

iQoo7 के बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज है, जबकि टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज है. टॉप वेरिएंट की कीमत 35,990 रुपये है. iQOO 7 Legend के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB की स्टोरेज है और इसकी कीमत 43,990 रुपये है. 

Advertisement
iQoo 7 , iQoo 7 legend
  • 4/8

इन दोनों स्मार्टफोन्स के लिए प्री बुकिंग 1 मई से कंपनी की वेबसाइट सहित ऐमेजॉन इंडिया पर होगी. फोन के साथ 2,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी है. बिक्री कब से होगी इसकी तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. 

iQoo 7 , iQoo 7 legend
  • 5/8

iQOO7 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

iQOO7 में 6.62 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ का सपोर्ट है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर पर चलता है. इस स्मार्टफोन में वर्चुअल रैम का भी ऑप्शन दिया गया है. 

iQoo 7 , iQoo 7 legend
  • 6/8

iQOO7 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी सेंल 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,400mAh की है और इसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. फोन में Android 11 बेस्ड कंपनी का कस्टम ओेएस है और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. 
 

iQoo 7 , iQoo 7 legend
  • 7/8

iQOO7 Legend स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

iQOO7 में 6.62 इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है. यहां भी 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट है और HDR 10+ का भी सपोर्ट है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके अलावा दूसरे फीचर्स एक जैसे ही हैं. 

iQOo
  • 8/8

iQOO 7 Legend में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में भी तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड है और 13 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement