Elon Musk पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. चर्चा में रहने की वजह है Twitter Deal. इस डील के फाइनल होते ही कंपनी से कर्मचारियों को तेजी से निकाला जा रहा है. एलॉन मस्क ट्विटर को एक प्रॉफिटेबल कंपनी बनाना चाहते हैं और इसके लिए वो कई बड़े फैसले ले कर रहे हैं. हालांकि नई चर्चा उनके अकाउंट को लेकर है.
कई लोग सवाल कर रहे हैं कि क्या Elon Musk का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है? सवाल उठना लाजमी है क्योंकि उनके अकाउंट से भोजपुरी और हिंदी में ट्वीट हो रहे हैं.
अब ऐसा तो है नहीं कि एलॉन मस्क ने रातोंरात हिंदी और भोजपुरी सीख ली हो. और अगर सीख भी ली है तो भोजपुरी के गाने क्यों ट्वीट कर रहे हैं. दरअसल ये सब खेल एक ट्विटर अकाउंट से हो रहा है.
ये सारा कंफ्यूजन ट्विटर यूजर iawoolford की वजह से है. जिसने प्लेटफॉर्म पर अपना नाम बलदकर एलॉन मस्क कर दिया है. इतना ही नहीं यूजर ने अपनी DP और कवर फोटो तक वही लगाई है, जो एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लगी है.
इसी वजह से ये कंफ्यूजन फैला हुआ है. बता दें कि एलॉन मस्क के आधिकारिक ट्विटर हैंडल का यूजर नेम Elonmusk है. उन्होंने ट्विटर को जून 2009 में जॉइन किया है, जबकि जिस यूजर ने कंफ्यूजन फैलाया उसने ट्विटर जनवरी 2011 में जॉइन किया है.
इससे ये तो साफ हो गया है कि मस्क का अकाउंट हैक नहीं हुआ है. कंफ्यूजन की एक और बड़ी वजह है दोनों अकाउंट्स का वेरिफाइड होना. ट्विटर का कंट्रोल एलॉन मस्क के हाथ आने के बाद से कंपनी से लोगों छंटनी की जा रही है. कंपनी से लगातार बड़ी संख्या में लोगों को निकाला जा रहा है. शुक्रवार को ऑफिस आ रहे कर्मचारियों को घर भेज दिया गया.
उन्होंने ट्विटर डील होते ही CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सेगल और पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को निकाल दिया. अप्रैल में शुरू हुई यह डील अक्टूबर में फाइनल हुई है. मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदा है.
ट्विटर डील की शुरुआत अप्रैल में हुई थी. मस्क ने पहले 9.2 परसेंट की हिस्सेदारी ट्विटर में खरीदी, जिसके बाद उन्हें बोर्ड में शामिल होने का ऑफर दिया गया था. हालांकि उन्होंने बोर्ड में शामिल होने से इनकार कर दिया था.
बाद में उन्होंने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया. शुरुआत में स्टेकहोल्डर्स ने इस ऑफर से इनकार किया लेकिन बाद में वे डील के लिए तैयार हो गए. मई में ट्विटर ने SEC फाइलिंग में बताया कि प्लेटफॉर्म पर सिर्फ 5 परसेंट बॉट अकाउंट्स हैं. यहां से ट्विटर और मस्क का विवाद शुरू हो गया.