सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेज वायरल होते रहते हैं. वायरल मैसेज में कई मैसेज फेक भी होते हैं. अब एक ऐसा ही मैसेज सोशल मीडिया और WhatsApp पर वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है भारत सरकार की और से यूजर्स को तीन महीने के लिए फ्री इंटरनेट दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इस मैसेज की सच्चाई.
WhatsApp पर तेजी से वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है 10 करोड़ यूजर्स को सरकार फ्री इंटरनेट सर्विस दे रही है. इस की वैलिडिटी तीन महीने के लिए रहेगी. इसको लेकर Press Information Bureau ने फैक्ट चेक किया.
Press Information Bureau ने बताया WhatsApp पर तेजी से वायरल हो रहा ये मैसेज फेक है. सरकार की ओर से ऐसी किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है. इस मैसेज के झांसे में नहीं आने की अपील की गई है.
ये पहली बार नहीं है जब इस तरह का फेक मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इससे पहले नए डिजिटल नियम पर भी फेक मैसेज वायरल हो चुका है. इसको लेकर भी हमनें सच्चाई बताई थी. इसको खबर को आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
नए डिजिटल नियम पर वायरल मैसेज में दावा किया गया था आपके WhatsApp मैसेज पर अब सरकार नजर रखेगी. आपके मैसेज और कॉल की रिकॉर्डिंग अब सरकार के पास उपलब्ध होगी. इसमें नए टिक सिस्टम के बारे में दावा किया गया था. ये कहा गया अगर ट्रिपल रेड टिक किसी मैसेज में लगता है मतलब सरकार आपके खिलाफ एक्शन लेने जा रही है. ये मैसेज पूरी तरह से तथ्यहीन और फेक था.