JBL Boombox 2, JBL Go 3 और JBL Clip 4 ब्लूटूथ स्पीकर्स को भारत में गुरुवार को लॉन्च कर दिया गया है. इन्हें ओरिजनल JBL Boombox, JBL Go 2 और JBL Clip 3 के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है. JBL Go 3 और JBL Clip 4 का डिजाइन पिछले मॉडल की तुलना में थोड़ा अलग है.
JBL Boombox 2 की कीमत भारत में 33,999 रुपये रखी गई है और ये सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में आएगा. इसी तरह JBL Go 3 की कीमत भारत में 3,999 रुपये तय की गई है और ग्राहक इसे ब्लू, ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं, JBL Clip 4 की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू, रेड और पिंक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. साथ ही ये स्पीकर ब्लैक/ऑरेंज और ब्लू/पिंक जैसे कलर कॉम्बिनेशन में भी उपलब्ध रहेगा.
ये तीनों नए ब्लूटूथ स्पीकर्स JBL इंडिया की वेबसाइट और देशभर के प्रमुख ऑनलाइन और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध रहेंगे. JBL की वेबसाइट पर फिलहाल JBL Boombox 2 31,999 रुपये में, JBL Go 3 2,999 रुपये में और JBL Clip 4 3,999 रुपये में उपलब्ध हैं.
JBL Boombox 2 के स्पेसिफिकेशन्स
Boombox 2 में AC मोड में 80W आउटपुट और बैटरी मोड में 60W का आउटपुट मिलेगा. इसकी फ्रिक्वेंसी रेंज 50Hz से 20,000Hz तक है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 24 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसमें 10,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 6.5 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. इसे दूसरी डिवाइसेज को चार्ज करने के लिए पावर बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
JBL Go 3 के स्पेसिफिकेशन्स
इसका आउटपुट 4.2W का है और इसे 5 घंटे तक चलाया जा सकता है. चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है और इसे चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें ऑटो-पावर ऑफ का भी फीचर दिया गया है.