scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

JBL के नए वायरलेस ईयरबड्स और हेडफोन्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

JBL LIVE 660NC
  • 1/6

JBL ने भारत में अपनी Live सीरीज का विस्तार करते हुए नए ईयरबड्स और ओवर-ईयर हेडफोन्स को लॉन्च किया है. ऑडियो कंपनी ने JBL Live Pro+ TWS और JBL Live 660NC हेडफोन्स को भारतीय बाजार में उतारा है. इनमें JBL सिग्नेचर साउंड और एडाप्टिव नॉयज कैंसेलिंग कैपेबिलिटिज जैसे फीचर्स मिलेंगे.

JBL LIVE 660NC
  • 2/6

JBL Live Pro+ TWS ईयरबड्स की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं,  JBL 660 NC की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इसे ग्राहक वाइट, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इन्हें कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है.

JBL LIVE 660NC
  • 3/6

JBL Live Pro+ TWS ईयरबड्स के फीचर्स

इन इन-ईयर ट्रू वायरलेस हेडफोन्स में स्मार्ट एंबिएंट के साथ एडाप्टिव नॉयज कैंसेलिंग फीचर दिया गया है. ताकी यूजर्स बिना ईयरबड्स को निकाले नैचुरल कन्वर्सेशन्स को एन्जॉय कर सकें. साथ ही हर बड में echo कैंसेलिंग टेक्नोलॉजी के साथ तीन माइक दिए गए हैं. इससे यूजर्स भीड़-भाड़ वाली जगहों में भी क्लियर कॉलिंग कर सकेंगे.

Advertisement
JBL LIVE 660NC
  • 4/6

इस डिवाइस में टच सपोर्ट भी दिया गया है. ऐसे में यूजर्स बड्स को टैप कर वॉयस असिस्टेंट्स को एक्टिव भी कर पाएंगे. ये वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड भी है. इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मौजूद है. ये Qi कंपैटिबल है.

JBL LIVE 660NC
  • 5/6

इन बड्स को ANC ऑन में 6 घंटे तक, ANC ऑफ में 7 घंटे तक और चार्जिंग के साथ 21 घंटे तक चलाया जा सकता है. डिवाइस को My JBL Headphones ऐप के जरिए कस्टमाइज भी किया जा सकता है. इनमें ऑटो प्ले/पॉज का भी सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा.

 

JBL LIVE 660NC
  • 6/6

JBL LIVE 660NC के फीचर्स

इस डिवाइस में भी  स्मार्ट एंबिएंट के साथ एडाप्टिव नॉयज कैंसेलिंग फीचर दिया गया है. इसे ANC के साथ 40 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसमें भी वॉयस असिस्टेंट्स और ऑटो प्ले/पॉज का भी सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक इस डिवाइस को महज 10 मिनट चार्ज कर 4 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसमें Hotword और डिवाइस एक्शन का भी सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement