scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

JBL के दो नए वायरलेस पार्टी स्पीकर्स भारत में लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

JBL PartyBox 310
  • 1/6

JBL ने भारत में दो पार्टी स्पीकर्स लॉन्च किए गए हैं. ये स्पीकर्स JBL PartBox On-The-Go और PartyBox 310 हैं. इनमें दिए गए कलरफुल लाइट्स म्यूजिक के साथ सिंक होकर चलते हैं. साथ ही इन स्पीकर्स में JBL वायरलेस माइक भी दिया गया है और रिचार्जेबल बैटरीज भी मोजूद हैं.

JBL PartyBox 310
  • 2/6

JBL PartyBox On-The-Go की कीमत 24,999 रुपये और JBL PartyBox 310 की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही पार्टी स्पीकर्स को JBL इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. साथ ही ऑफलाइन रिटेल आउटलेट्स पर भी इन्हें उपलब्ध कराया जाएगा.

 

JBL PartyBox 310
  • 3/6

JBL PartyBox On-The-Go में 100W JBL Pro साउंड दिया गया है. इसे बैटरी के साथ 6 घंटे तक चलाया जा सकता है. साथ ही ये IPX4 सर्टिफाइड है. कनेक्टिविटी के लिए इस पार्टी स्पीकर में ब्लूटूथ, USB और ऑक्स पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
JBL PartBox On-The-Go
  • 4/6

इसे वायरलेस तरीके से दूसरे स्पीकर से भी लिंक किया जा सकता है. दिए गए वायरलेस माइक में भी  bass, treble और echo ट्यूनिंग दी गई है. इस ब्लूटूथ स्पीकर में एक बॉटल ओपनर भी दिया गया है.

 

JBL PartBox On-The-Go
  • 5/6

JBL PartyBox 310 एक पोर्टेबल पार्टी स्पीकर है, जिसमें व्हील्स दिए गए हैं. इसमें बिल्ट-इन साउंड इफेक्ट्स के साथ डुअल माइक और गिटार इनपुट्स दिए गए हैं. इसमें 240W का JBL प्रो साउंड दिया गया है और इसकी बैटरी 18 घंटे की है.

 

JBL PartBox On-The-Go
  • 6/6

इस पार्टी स्पीकर में DJ कंट्रोल के लिए बैकलीट बटन्स भी दिए गए हैं. इसमें भी कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, USB और AUX पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. JBL PartyBox 310 कंपनी के PartyBox ऐप के साथ कंपैटिबल है.

Advertisement
Advertisement