scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Amazon के CEO का पद छोड़ रहे हैं जेफ बेजोस, जानें अब वे आगे क्या करेंगे?

Jeff Bezos
  • 1/5

Amazon के फाउंडर जेफ बेजोस ने सीईओ पद छोड़ने की घोषणा कर दी है. उनकी जगह अब Andy Jassy कंपनी के नए सीईओ होंगे. लेकिन आपको बता दें जेफ बेजोस रिटायर नहीं होने जा रहे हैं, बल्कि अब वे कुछ और चीजों पर फोकस करेंगे.

Jeff Bezos
  • 2/5

जेफ बेजोस ने ऐमेजॉन सीईओ के पद को छोड़ने की घोषणा के साथ ही ये साफ किया है कि वे ऐमेजॉन से पूरी तरह से दूर नहीं जा रहे हैं. उन्होंने बताया है कि वे ऐमेजॉन के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन का पद संभालेंगे.

Amazon
  • 3/5

आगे क्या करेंगे जेफ बेजोस?

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि फिलहाल बेजोस के दिमाग में वास्तव में रिटायरमेंट का प्लान नहीं है. जबकि, इसे हम उनके करियर रीबूट के तौर पर देख सकते हैं.  क्योंकि अब वे कंपनी द्वारा स्थापित किए गए या लिए गए प्रोजेक्ट्स पर अपनी होल्डिंग बढ़ाने की कोशिश करेंगे. बेजोस ऐसे किसी भी कदम के लिए लिए अभी बेहतर स्थिति में भी हैं क्योंकि उनके पास अपने पैशन और दूसरी चीजों में लगाने के लिए काफी कैपिटल है.

Advertisement
Amazon
  • 4/5

बेजोस ने ऐमेजॉन के कर्मचारियों को ईमेल में कहा है, 'बतौर एग्जीक्यूटिव चेयरमैन मैं ऐमेजॉन के महत्वपूर्ण इनिशिएटिव्स के साथ जुड़ा रहूंगा. साथ ही मैं डे वन फंड, बेजोस अर्थ फंड, ब्लू ओरिजिन, द वॉशिंगटन पोस्ट और दूसरे पैशन पर भी अपना फोकस रखूंगा. इन ऑर्गेनाइजेशन्स पर पड़ने वाले इंपैक्ट को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.'

Amazon
  • 5/5

इनमें से, ब्लू ओरिजिन यकीनन सबसे दिलचस्प है क्योंकि ये एलॉन मस्क के SpaceX को टक्कर देने और चंद्रमा पर अगले नासा मिशन को पावर देने की क्षमता रखता है. इसकी शुरुआत बेजोस ने साल 2000 में की थी और तब से ही इसने कंज्यूमर स्पेस सेक्टर में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं.

Advertisement
Advertisement