Amazon के फाउंडर Jeff Bezos आज अपने पद से हटने वाले हैं. Jeff Bezos के बाद Amazon के नए CEO Andy Jassy बनेंगे. Andy Jassy 5 जुलाई से CEO का कार्यभार संभालेंगे. इस बात की जानकारी Jeff Bezos ने ही दी है. इस पद को छोड़ने के बाद भी वो कई और काम करेंगे.
57 साल के Jeff Bezos के बाद Amazon Web Services (AWS) के सीईओ Andy Jassy कंपनी को संभालेंगे. Andy Jassy कंपनी के क्लाउड को 20 साल से चला रहे हैं. सीईओ पद से हटने के बाद भी Jeff Bezos ऐमेजॉन बोर्ड के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन बने रहेंगे.
सीईओ पद छोड़ने के बाद Jeff Bezos कई दूसरे कामों पर फोकस करने वाले हैं. इस बारे में वो पहले ही जानकारी दे चुके हैं. आइए जानते हैं ऐमेजॉन के फाउंडर अब रिटायर हो जाने के बाद क्या करेंगे.
Blue Origin
ये बात काफी चर्चा में रही कि Jeff Bezos अंतरिक्ष जाने वाले हैं. इसके लिए उन्होंने अरबों डॉलर Blue Origin में खर्च किए हैं ताकि स्पेस टूरिज्म और इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा दिया जा सके. इस बारे में सबसे पहले Jeff Bezos ने अनाउंस किया था वो Blue Origin के New Shepard स्पेस कैप्सूल से स्पेस जाने वाले हैं.
Amazon Studios
Jeff Bezos ने हाल ही में एक सेल्फी Dwayne ‘The Rock’ Johnson के साथ शेयर किया था. इसे एक टीजर की तरह माना गया. खबरों के अनुसार दोनों Amazon Studios और Johnson की कंपनी Seven Bucks Productions में पार्टनरशिप हुई है ताकि मूवी का प्रोडक्शन किया जा सके.