Reliance Jio का प्रीपेड प्लान (prepaid plan ) केवल 1 रुपये में? जी, बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं आप. Reliance Jio अभी सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान दे रहा है. अगर आप इस प्लान के लिए एलिजिबल है तो आप इसे My Jio ऐप से ले सकते हैं.
इस प्लान के बारे में फिलहाल Jio ने ऑफिशियली नहीं बताया है. लेकिन ये प्लान ज्यादातर यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस प्लान के साथ फ्री डेटा और वैलिडिटी दी जाती है. आपको बता दें कि ये केवल डेटा पैक है.
Jio के 1 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 100MB डेटा दिया जाता है. इस डेटा की वैलिडिटी 30 दिन की होती है. ये ऑलराउंड पैक नहीं है इसलिए आपको टॉकटाइम के लिए अलग से रिचार्ज करवाना होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार Jio का 1 रुपये वाला प्लान फिलहाल टेस्टिंग पीरियड में है.
इस वजह से सभी यूजर्स को ये प्रीपेड प्लान नहीं दिख सकता है. यानी Jio का ये 1 रुपये वाला प्रीपेड प्लान सेलेक्टेड कस्टमर्स के लिए ही उपलब्ध है. इस वजह से आपको चेक करना होगा कि आप इस प्लान के लिए एलिजिबल है या नहीं.
यहां पर इसके लिए पूरा प्रोसेस बता रहे हैं. सबसे पहले आपको My Jio ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद आपको रिचार्ज सेक्शन में जाकर Value सेक्शन में जाना होगा. यहां पर आपको Others सेक्शन में जाना होगा.
अगर आपको 1 रुपये वाला प्लान दिख रहा है तो आप इसे एक्टिवेट कर सकते हैं. अगर ये प्लान आपको नहीं दिख रहा है तो आपके इसके लिए इंतजार करवना होगा. रिचार्ज करने के लिए आपको इस प्लान पर टैप करना होगा.