scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio, Airtel, Vi और BSNL के सबसे सस्ते प्लान्स, जिसमें एक्टिव रहेगा आपका SIM Card

Minimum Recharge Plans
  • 1/7

TRAI के मैंडेट के बाद टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स में काफी उथल पुथल हुई है. ऐसे में कई यूजर्स अब कंफ्यूज हैं. आप Jio, Airtel, Vi या BSNL किसी भी नेटवर्क ऑपरेटर की सर्विस यूज करते हैं, तो हम आपके लिए सस्ते प्लान्स की लिस्ट लाए हैं. ये प्लान्स टेलीकॉम सर्विस को एक्टिव रखने के लिए हैं. यानी सर्विस एक्टिव रखने के लिए कम से कम इन प्लान्स से रिचार्ज करना होगा. 

Minimum Recharge Plans
  • 2/7

सबसे पहले बात करते हैं, Jio की. जियो का सबसे सस्ता प्लान अब भी 189 रुपये का है. कंपनी ने इस प्लान को रिमूव कर दिया था, जिसे वापस जोड़ दिया गया है. इसमें आपको 28 दिनों की सर्विस मिलती है. इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2GB डेटा और 300 SMS पूरी वैलिडिटी के लिए मिलेंगे.

Minimum Recharge Plans
  • 3/7

एयरटेल यूजर्स को जियो यूजर्स के मुकाबले 10 रुपये ज्यादा खर्च करना होगा. यानी एयरटेल का मिनिमम रिचार्ज प्लान 199 रुपये का है. ये प्लान 28 दिनों के लिए है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेटा और डेली 100 SMS मिलेंगे. लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के लिए आपको दूसरे ऑप्शन देखने होंगे. 

Advertisement
Minimum Recharge Plans
  • 4/7

VI यूजर्स के पास दो ऑप्शन हैं. या तो वे 98 रुपये का प्लान चुन सकते हैं या 155 रुपये का. 98 रुपये में यूजर्स को 10 दिनों की सर्विस मिलेगी. इसमें यूजर्स को 200MB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगी. ये प्लान SMS सपोर्ट नहीं करता है. वहीं 155 रुपये के प्लान में यूजर्स को 20 दिनों की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, 1GB डेटा और 300 SMS मिलेंगे. 

Minimum Recharge Plans
  • 5/7

BSNL यूजर्स को सिम एक्टिव रखने के लिए 99 रुपये खर्च करना होगा. ये प्लान 17 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके अतिरिक्त आपको 99 रुपये के प्लान में कुछ और नहीं मिलेगा.

Minimum Recharge Plans
  • 6/7

इन सभी प्लान्स के अतिरिक्त आप लॉन्ग टर्म प्लान को ट्राई कर सकते हैं. सभी कंपनियां 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान्स ऑफर करती हैं. इन प्लान्स की ओवरऑल वैल्यू मंथली प्लान्स के मुकाबले कम होगी. हालांकि, आपको देखना होगा कि क्या आप एक लॉन्ग टर्म प्लान चाहते हैं या शॉर्ट टर्म.

Minimum Recharge Plans
  • 7/7

अगर आपको लग रहा है कि सिर्फ 20 रुपये बैलेंस रखकर आप अपना सिम एक्टिव रख सकते हैं, तो आपको पूरी कहानी समझनी होगी. 20 रुपये में आपका सिम कार्ड बंद नहीं होगा, लेकिन आपको टेलीकॉम सर्विसेस नहीं मिलेंगी. यानी आपके नंबर पर इनकमिंग कॉल्स नहीं आएंगी. साथ ही आपको SMS के अपडेट्स भी नहीं मिलेंगे. 

Advertisement
Advertisement