Reliance Jio और Airtel काफी पॉपुलर टेलीकॉम ऑपरेटर्स हैं. कंपनी के कई प्लान्स के साथ Amazon Prime Video की मेंबरशिप फ्री दी जाती है. इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, इंटरनेट और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.
Jio सेलेक्टेड पोस्टपेड प्लान्स के साथ Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन फ्री देता है. इसके साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS भी दिए जाते हैं. कंपनी 399 रुपये वाले प्लान के साथ 75GB डेटा देती है. डेटा खत्म होने के बाद प्रति जीबी के लिए 10 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा यूजर्स को Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.
कंपनी 599 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान के साथ भी Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन देती है. इसमें यूजर्स को 200GB डेटा रोलओवर दिया जाता है. 150GB डेटा वाला प्लान 799 रुपये का जियो प्लान भी Netflix, Amazon Prime और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.
इसके अलावा आप 999 रुपये का प्लान या 1499 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं. इन प्लान्स के साथ भी ओटीटी बेनिफिट्स दिए जाते हैं. 999 रुपये वाले प्लान के साथ 200GB डेटा जबकि 1499 रुपये वाले प्लान के साथ 300GB डेटा दिया जाता है.
Airtel के भी चार पोस्टपेड प्लान्स ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं. कंपनी का 499 रुपये वाला प्लान Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन और 75GB डेटा के साथ आता है. जबकि 999 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 100GB डेटा, Prime Video और Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.