Reliance Industries दुनिया के सबसे स्मार्टफोन JioPhone Next पर काम कर रहा है. कंपनी ने इस बारे में अपने 44वें AGM में बताया था. Google के साथ मिलकर ये नया स्मार्टफोन बनाएगा. अब रिपोर्ट आ रही है इस फोन का प्रोडक्शन गुजरात में हो सकता है.
JioPhone Next में Google का डिजाइन किया हुआ ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा. गूगल ने Jio में 33,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया है. अब इसको लेकर रिपोर्ट आ रही है इस फोन का प्रोडक्शन गुजरात में होगा.
इसको लेकर दैनिक भास्कर ने एक रिपोर्ट किया है. सरकार के विश्वसनीय सोर्स के हवाले से दैनिक भास्कर ने लिखा है. रिपोर्ट में कहा गया है गूगल के रिप्रेजेंटेटिव राज्य में प्लांट लगाने के लिए जगह देखने के लिए आएं थे.
रिपोर्ट के अनुसार नया प्लांट यूनिट धोलेरा स्पेशल इन्वेस्टमेंट रीजन (Dholera SIR) में सेटअप किया जा सकता है. गुजरात सरकार पहले से धोलेरा को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तौर पर दुनियाभर की कंपनियों के सामने प्रोमोट कर रही है.
कोरोना काल के बाद से राज्य में कोई बड़ी कंपनी नहीं आई है. इस वजह से गुजरात में प्लांट लगना रोजगार के काफी अवसर राज्य में देगा. इस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. कंपनी यहां पर कितना इन्वेस्ट करेगी ये साफ नहीं है.
AGM में मुकेश अंबानी पता चुके हैं इस स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. इस वजह से इस पर जल्द ही प्रोग्रेस देखने को मिलेगा. यहां पर नोट करने वाली बात ये है हौ सकता है सिर्फ यही एकलौता प्लांट ना हो. इसके अलावा भी कई और प्लांट्स हो. फोन का लॉन्च डेट पास आ रहा है इस वजह से डिमांड को पूरा करने के लिए नए प्लांट लगाने की बात कही सामने आ रही है.