scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

COVID-19: JioPhone यूजर्स को हर महीने 300 मिनट की फ्री कॉलिंग, 1 रिचार्ज पर दूसरा फ्री

Jio
  • 1/7

कोरोना महामारी के बीत JioPhone यूजर्स के लिए रिलायंस जियो ने शुक्रवार को दो स्पेशल इनिशिएटिव को लॉन्च किया है. ये स्पेशल इनिशिएटिव्स उन लोगों के लिए खास तौर पर लॉन्च किए गए हैं जो यूजर्स कोरोना के चलते रिचार्ज करा पाने में सक्षम नहीं हैं.

Jio
  • 2/7

इसके लिए जियो ने रिलायंस फाउंडेशन के साथ साझेदारी की है. इसके तहत जियोफोन यूजर्स को महामारी की पूरी अवधि के दौरान हर महीने 300 मिनट या हर दिन 10 मिनट फ्री आउटगोइंग कॉल्स दिए जाएंगे.  

 

Jio
  • 3/7

इसी तरह जियो की ओर से कोरोना महामारी के इस बुरे दौर में जियोफोन यूजर्स की मदद के लिए एक और पहल की गई है. इस दूसरी पहल के तहत किसी जियोफोन यूजर द्वारा कोई जियोफोन प्लान खरीदने पर उस यूजर को सेम वैल्यू वाला एडिशनल रिचार्ज प्लान फ्री में मिलेगा.

Advertisement
Jio
  • 4/7

उदाहरण के तौर पर बात करें तो अगर कोई जियोफोन यूजर 75 रुपये का प्लान खरीदता है तो उसे 75 रुपये का एक और प्लान फ्री में मिलेगा. हालांकि, ये एनुअल और जियोफोन डिवाइस बंडल्स प्लान्स के लिए लागू नहीं होगा.

 

Jio
  • 5/7

JioPhone के लिए आने वाले कुछ पॉपुलर प्रीपेड प्लान्स की बात करें तो कंपनी अपने ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 75 रुपये, 125 रुपये, 155 रुपये और 185 रुपये वाला प्लान ऑफर करती है. एक प्लान 749 रुपये वाला भी है. हालांकि, ये 336 दिन यानी लगभग एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है.

Jio
  • 6/7

जियोफोन के लिए आने वाले 75 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को रोज 0.1GB डेटा और 50SMS दिए जाते हैं. इसी तरह 125 रुपये में रोज 0.5GB डेटा और 300SMS डेटा ग्राहकों को मिलते हैं.

Jio
  • 7/7

दूसरी तरफ 155 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें रोज 1GB डेटा और रोज 100SMS दिए जाते हैं. अंत में 185 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों रोज 2GB डेटा और रोज 100SMS फ्री दिए जाते हैं. साथ ही इन सभी प्लान्स में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉल्स भी दिए जाते हैं.  

Advertisement
Advertisement