scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

री ट्रायल के साथ JioFiber के नए प्लान्स लॉन्च, OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

Jio ने पेश किए नए फाइबर प्लान्स
  • 1/7

रिलायंस जियो ने JioFiber के नए प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इन प्लान्स को नए इंडिया का नया जोश के नाम से पेश किया है. इसके तहत कंपनी एक महीने का फ्री ट्रायल देगी. ये ट्रायल सिर्फ़ नए कस्टमर्स के लिए होगा. इनमें से दो प्लान्स के साथ 11 OTT ऐप की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी.

ट्रायल ऑफर के लिए 2,500 रुपये देने होंगे इनमें राउटर और सेट टॉप बॉक्स की कीमत है. कंपनी के मुताबिक ये रिफंडेबल होंगे. 

1 महीने का फ्री ट्रायल
  • 2/7

कंपनी ने कहा है कि ट्रायल के बाद अगर कनेक्शन पसंद न आए तो कंपनी सवाल नहीं पूछेगी और आप कनेक्शन हटा सकते हैं. कंपनी ने चार नए प्लान्स पेश किए हैं.

399 रुपये से प्लान शुरू
  • 3/7

ट्रायल ऑफ़र की बात करें तो इसके तहत 150Mbps की स्पीड मिलेगी. यूज़र्स को सेट टॉप बॉक्स दिया जाएगा और 10 OTT प्लैटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. इसके साथ वॉयस कॉलिंग भी है.

Advertisement
दो प्लान्स के साथ OTT ऐप्स
  • 4/7

15 से 31 अगस्त के बीच जियो फ़ाइबर का कनेक्शन लेने वाले यूज़र्स को MyJio ऐप के ज़रिए ट्रायल बेनिफिट मिलेगा. जबकि ये ट्रायल ऑफ़र 1 सितंबर से कनेक्शन लेने वाले यूज़र्स के लिए है.

30Mpbs से स्पीड शुरू
  • 5/7

ये चार नए प्लान्स - 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये  के हैं. 399 रुपये के मंथली प्लान में 30Mbps की स्पीड मिलेगी और वॉयस कॉलिंग है. 699 रुपये में 100Mbps की स्पीड है और वॉयस कॉलिंग.

नए यूजर्स को मिलेगा ट्रायल
  • 6/7

999 रुपये के प्लान के साथ 150Mbps की स्पीड है और इस प्लान के साथ 11 OTT ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. 1,499 रुपये के प्लान में 300Mbps की स्पीड दी जाएगी और इसके साथ 12 OTT ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी.

1,499 रुपये तक के मंथली प्लान्स
  • 7/7

टॉप 1,499 रुपये के प्लान के साथ यूज़र्स को जो OTT प्लैटफ़ॉर्म की सब्सक्रिप्शन मिलेगी इनमें ये ऐप्स शामिल हैं. Netflix, Amazon, Disney+Hotstar के अलावा Boot, Alt Balaji और Sony Liv हैं.

Advertisement
Advertisement