रिलायंस जियो ने JioFiber के नए प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी ने इन प्लान्स को नए इंडिया का नया जोश के नाम से पेश किया है. इसके तहत कंपनी एक महीने का फ्री ट्रायल देगी. ये ट्रायल सिर्फ़ नए कस्टमर्स के लिए होगा. इनमें से दो प्लान्स के साथ 11 OTT ऐप की सब्सक्रिप्शन भी मिलेगी.
ट्रायल ऑफर के लिए 2,500 रुपये देने होंगे इनमें राउटर और सेट टॉप बॉक्स की कीमत है. कंपनी के मुताबिक ये रिफंडेबल होंगे.
कंपनी ने कहा है कि ट्रायल के बाद अगर कनेक्शन पसंद न आए तो कंपनी सवाल नहीं पूछेगी और आप कनेक्शन हटा सकते हैं. कंपनी ने चार नए प्लान्स पेश किए हैं.
ट्रायल ऑफ़र की बात करें तो इसके तहत 150Mbps की स्पीड मिलेगी. यूज़र्स को सेट टॉप बॉक्स दिया जाएगा और 10 OTT प्लैटफॉर्म की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. इसके साथ वॉयस कॉलिंग भी है.
15 से 31 अगस्त के बीच जियो फ़ाइबर का कनेक्शन लेने वाले यूज़र्स को MyJio ऐप के ज़रिए ट्रायल बेनिफिट मिलेगा. जबकि ये ट्रायल ऑफ़र 1 सितंबर से कनेक्शन लेने वाले यूज़र्स के लिए है.
ये चार नए प्लान्स - 399 रुपये, 699 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये के हैं. 399 रुपये के मंथली प्लान में 30Mbps की स्पीड मिलेगी और वॉयस कॉलिंग है. 699 रुपये में 100Mbps की स्पीड है और वॉयस कॉलिंग.
999 रुपये के प्लान के साथ 150Mbps की स्पीड है और इस प्लान के साथ 11 OTT ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी. 1,499 रुपये के प्लान में 300Mbps की स्पीड दी जाएगी और इसके साथ 12 OTT ऐप्स की सब्सक्रिप्शन दी जाएगी.