Jio अपने ग्राहकों को कई तरह के प्लान्स ऑफर करता है. जियो प्रीपेड और जियोफोन यूजर्स के लिए अलग प्लान तो पोस्टपेड यूजर्स के लिए भी अलग प्लान कंपनी ऑफर करती है. जियो प्रीपेड यूजर्स के लिए हाल ही में कंपनी ने बिना डेली डेटा लिमिट वाला प्लान पेश किया था. इसमें हम एक सस्ते प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ आता है.
जियो ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए नो डेली लिमिट कैटेगरी के तहत 127 रुपये का प्लान पेश किया था. कंपनी का ये प्लान कॉम्बो बेनिफिट्स के साथ आने वाला सबसे सस्ता प्लान है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से.
जियो के 127 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को 15 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान कंपनी ने इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर करती है. साथ ही इसमें बिना डेली लिमिट के 12GB डेटा दिया जाता है.
इस प्लान में डेटा भी अनलिमिटेड ही दिया जाता है. क्योंकि, आप 12GB का कोटा खत्म होने के बाद भी ग्राहकों को डेटा के लिए चार्ज नहीं किया जाता. हां, ये जरूर है कि डेटा की स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है.
अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स के अलावा जियो द्वारा इस प्रीपेड प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS भी दिया जाता है. साथ ही JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स का फ्री एक्सेस भी ग्राहकों को इस प्लान में दिया जाता है.