Reliance Jio को लेकर काफी समय से ये खबर है कि कंपनी 5G हैंडसेट ले कर आ रही है. अब खबर आ रही है कि कंपनी इसी महीने ही 5G हैंडसेट लेकर आ रही है. इसमें गूगल भी हिस्सेदार होगा, लेकिन वो कैसे? आइए जानते हैं.
दरअसल गूगल और रिलायंस जियो दोनों कंपनियां मिल कर एक हैंडसेट पर काम कर रहे हैं जो 5G होगा. पिछले साल ही कंपनी ने ऐलान किया था कि गूगल के साथ मिल कर कंपनी अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन पर काम कर रही है. ये Jio के 4G हैंडसेट की तरह पॉपुलर हो सकता है.
गौरतलब है कि हाल ही में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी हिंट दिया था कि रिलायंस जियो के साथ मिल कर अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन लाने की तैयारी चल रही है. ये सिर्फ भारतीय मार्केट के लिए होगा.
मार्केट में अब मिड रेंज 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च होने शुरू हो गए हैं, लेकिन 5G नहीं आया है. ट्रायल की इजाजत टेलीकॉम कंपनियों को मिल गई है, लेकिन अभी भी क्लियर नहीं है कि यूजर्स के लिए ये कब आएगा. बहरहाल, 5G एक नई बड़ी चीज है जिसे लगातार कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स में दे रही हैं.
कब लॉन्च हो सकता है Jio 5G स्मार्टफोन? ऑफिशियल तौर पर ये किसी को नहीं पता है. लेकिन इसी महीने 24 जून को रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM यानी एनुअल जनरल मीटिंग होनी है. इस दौरान कंपनी Jio 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. कंपनी 5G के रोडमैप के बारे में भी इस दौरान बता सकती है.
Jio 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है. लेकिन ये साफ है कि इसमें Android मोबाइल ओएस होगा. प्रोसेसर कौन सा होगा ये भी साफ नहीं है, लेकिन मीडियाटेक मिड रेंज प्रोसेसकर बनाती है, इसलिए कंपनी मीडियाटेक प्रोसेसर्स यूज कर सकती है.