scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio ने दिया नए साल का तोहफा, लॉन्च किया New Year प्लान, 200 दिनों तक मिलेगी सर्विस

jio new year offer 2025
  • 1/7

जियो ने अपना नया प्लान लॉन्च कर दिया है. कंपनी का ये प्लान एक लिमिटेड टाइम ऑफर है, जो प्रीपेड यूजर्स के लिए जारी किया गया है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS तीनों ही बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें यूजर्स को एडिशनल बेनिफिट्स भी दिए गए हैं. 

jio new year offer 2025
  • 2/7

कंपनी 2150 रुपये का एडिशनल बेनिफिट दे रही है, जिसका फायदा उठाकर शॉपिंग वेबसाइट, फूड डिलीवरी ऐप और फ्लाइट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि इस प्लान की वजह से कंज्यूमर्स की 400 रुपये की सालाना बचत होगी. हालांकि, ये ऑफर एक निश्चित वक्त के लिए ही है. 

jio new year offer 2025
  • 3/7

Jio New Year Welcome Plan 2025 की कीमत 2025 रुपये है. इस प्लान में कंज्यूमर्स को 200 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. ये प्लान डेली 2.5GB डेटा के साथ आता है. यानी आपको पूरी वैलिडिटी के लिए 500GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसके अलावा कंपनी Unlimited 5G डेटा भी ऑफर कर रही है. 

Advertisement
jio new year offer 2025
  • 4/7

जियो के इस प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट भी मिलता है. इसके साथ ही कंज्यूमर्स को JioTV, JioCinema और JioCloud का फ्री एक्सेस मिलेगा. ध्यान रहे कि इसमें जियो सिनेमा का प्रीमियम एक्सेस शामिल नहीं है. इसके लिए आपको अलग से 29 रुपये मंथली चार्ज देना होगा.

jio new year offer 2025
  • 5/7

ये रिचार्ज प्लान 11 दिसंबर से 11 जनवरी 2025 तक ही उपलब्ध रहेगा. यानी आप एक महीने तक इस प्लान को खरीद सकते हैं. इसके साथ कंपनी 2150 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है. इसमें 500 रुपये का Ajio कूपन शामिल है, जिसे 2500 रुपये की खरीद पर रिडीम किया जा सकता है. 

jio new year offer 2025
  • 6/7

इसके अलावा आपको 150 रुपये की छूट Swiggy पर मिलेगी. इसके लिए आपको ऐप से 499 रुपये का मिनिमम ऑर्डर करना होगा. वहीं 1500 रुपये का डिस्काउंट EaseMyTrip.com से फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा.

jio new year offer 2025
  • 7/7

जियो का ये प्लान उन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है, जो लॉन्ग टर्म वैलिडिटी के लिए प्लान चाहते हैं. इसमें आपको कम बजट में 200 दिनों की वैलिडिटी, 2.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली SMS समेत दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे.

Advertisement
Advertisement