scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Airtel और Vi को टक्कर देने के लिए Jio ने लॉन्च किया 2.5GB डेली डेटा वाला नया प्रीपेड प्लान

Jio
  • 1/6

टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Jio और Vi ने टैरिफ हाइक बाद कई prepaid plans को लॉन्च किया है. इस महीने की शुरुआत में भी Jio  ने एक prepaid plan लॉन्च किया था. अब इसने एक बार फिर से एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. 

Jio
  • 2/6

Jio ने इस बार सालभर वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. इस प्लान में डेली 2.5GB डेटा और दूसरे बेनिफिट्स दिए जाते हैं. 

Jio
  • 3/6

Jio का ये नया प्रीपेड प्लान Airtel के 2999 वाले प्लान और Vi के 2899 रुपये वाले प्लान जैसा ही है. इन प्रीपेड प्लान की कीमत 3000 रुपये से कम रखी गई है. ये प्रीपेड प्लान उनके लिए काफी बढ़िया हो सकता है जो सालभर के लिए डेटा और कॉलिंग बेनिफिट वाला प्लान बिना स्ट्रीमिंग सर्विस के लेना चाहते हैं. 

Advertisement
Jio
  • 4/6

आपको बता दें कि स्ट्रीमिंग सर्विस वाला प्लान लेने के लिए Airtel यूजर्स को 3359 रुपये खर्च करने होंगे. इसके लिए Jio 3119 रुपये वाला प्लान और Vi 3099 रुपये वाला प्लान ऑफर करता है. 

Jio
  • 5/6

Jio के इस नए प्रीपेड प्लान में डेली 2.5GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में रोज 100SMS दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है. इस प्लान में डेटा बेनिफिट के अलावा JioMart और दूसरी जियो सर्विस पर डिस्काउंट भी दिया जाता है. 

Jio
  • 6/6

यानी इस इस प्लान को आप सस्ते में ले सकते हैं. इसे JioMart Maha Cashback ऑफर के तहत वेबसाइट और ऐप पर 20 परसेंट डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है. कैशबैक को JioMart वॉलेट में ट्रांसफर किया जाता है. जिसका यूज आप भविष्य में दूसरे प्लान को खरीदने के लिए कर सकते हैं. इस प्लान में JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. 

Advertisement
Advertisement