scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Reliance का बड़ा धमाका, 999 रुपये में लॉन्च किया 4G फोन Jio Bharat V2, अनलिमिटेड कॉलिंग

Jio Bharat Phone
  • 1/9

Reliance Jio ने एक नया मोबाइल फ़ोन लॉन्च किया है जिसकी क़ीमत 999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने कहा है कि इसे 2G मुक्त भारत के तहत पेश किया जा रहा है. इस हैंडसेट के साथ Jio के दो नए प्लान्स भी लॉन्च किए गए हैं. 

Jio Bharat Phone
  • 2/9

इसे Jio Bharat Phone का नाम दिया गया है. दरअसल ये बेसिक फ़ीचर फ़ोन है, लेकिन इसमें इंटरनेट चलाया जा सकेगा. इसके साथ Jio का प्लान लेना होगा.

Reliance Jio ने भारतीय हैंडेसट मेकर Karbonn के साथ पार्नटर्शिप की है. इसके साथ Jio का प्लान लेना होगा जिसकी शुरुआती क़ीमत 123 रुपये पर मंथ होगी.

Jio Bharat Phone
  • 3/9

123 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगा और 14GB डेटा मिलेगा. रिलायंस के मुताबिक़ Jio Bharat Phone का बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसका बीटा ट्रायल 6500 तेहसील से शुरू किया जाएगा.

Advertisement
Jio Bharat Phone V2
  • 4/9

रिलायंस जियो के मुताबिक़ भारत में अभी भी 250 मिलियन ऐसे मोबाइल यूज़र्स हैं जो 2G यूज करते हैं और उनके पास फ़ीचर फ़ोन है. कंपनी ने ये भी कहा है कि इन यूज़र्स के पास इंटरनेट वाले मोबाइल नहीं हैं.

Jio Bharat V2
  • 5/9

क्यों लॉन्च किया जा रहा है Jio Bharat Phone?

कंपनी ने प्रेस रीलीज में कहा है कि इस फ़ोन को लॉन्च करने का मक़सद 250 मिलियन फ़ीचर फ़ोन यूज़र्स तक इंटरनेट का ऐक्सेस पहुँचाना है.

Jio Bharat V2
  • 6/9

क्या हैं Jio Bhart Phone के प्लान्स?

123 रुपये हर महीने दे कर 28 दिनों तक यूज़र्स अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग कर सकते हैं. हर दिन 0.5GB डेटा मिलेगा. टोटल 14GB डेटा. एनुअल प्लान के तहत यूज़र्स को 1234 रुपये देना होगा. इसमें 168GB डेटा मिलेगा.

Jio Bharat V2
  • 7/9

Jio Bharat Phone के फीचर्स

Jio Bhart Phone में UPI पेमेंट का सपोर्ट मिलेगा, लेकिन ये सिर्फ़ JioPay के लिए होगा. यानी JioPay से ही पेमेंट कर पाएँगे दूसरे UPI बेस्ड ऐप्स होंगे या नहीं ये साफ़ नहीं है.

Jio Bharat V2
  • 8/9

Jio Bharat Phone V2 Features and Specs:
Jio Bharat Phone में कैमरा भी दिया जाएगा. इसके अलावा JioCinema, JioSaavan और FM रेडियो का सपोर्ट भी है.  इस फ़ोन में 4.5 Cm की टीएफटी डिस्प्ले है. इसकी बैटरी 1,000mAh की है. इस फ़ोन में 0.3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसमें फ़्लैश भी दिया है जिसे टॉर्च के तौर पर यूज किया जा सकेगा. इस फ़ोन में 128GB तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इस फ़ोन का वजन 71 ग्राम है. फ़ोन में 3.5mm का हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है.

Jio Bharat V2
  • 9/9

Jio के मुताबिक़ ये फ़ोन ख़रीदने पर यूज़र्स को JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी मिल जाएगा. इसके अलावा ये फ़ोन 22 भाषाओं में काम कर सकेगा. कंपनी ने एक प्रवक्ता ने बताया है कि इसकी बिक्री 7 जुलाई से शुरू हो जाएगी. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement