scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio का 5G स्मार्टफोन और JioBook लैपटॉप, क्या हैं कंपनी से उम्मीदें

Jio book jio 5g smartphone
  • 1/6

Jio अपना पहला 5G स्मार्टफोन और सस्ता लैपटॉप JioBook को लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस साल होने वाले Annual General Meeting (AGM) में इसे पेश कर सकती है. कहा जा रहा है कि Jio का 5G स्मार्टफोन कंपनी ने गूगल के साथ मिलकर बनाया है. इसमें एंड्रॉयड बेस्ड JioOS या Android Go ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है. आपको बता दें कि Android Go गूगल का लाइटवेट ऑपरेटिंग सिस्टम है. इसे एंट्री-लेवल हार्डवेयर वाले स्मार्टफोन में यूज किया जाता है.   

Jio book jio 5g smartphone
  • 2/6

Jio के सस्ते लैपटॉप JioBook को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. TelecomTalk की एक रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio और गूगल कंपनी के 5G फोन में एंड्रॉयड वर्जन को लेकर चर्चा कर रहे हैं. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि स्मार्टफोन के लिए Reliance Jio एंड्रॉयड बेस्ड JioOS पर भी काम कर रहा है. 
 

Jio book jio 5g smartphone
  • 3/6

ये फोन एंट्री लेवल स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है. इस वजह से इसकी कीमत काफी कम रहने वाली है. Jio के सस्ते 5G स्मार्टफोन के आने के बाद दूसरी कंपनियां भी सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. 
 

Advertisement
Jio book jio 5g smartphone
  • 4/6

पहले आई खबरों के अनुसार एंड्रॉयड बेस्ड JioOS को Reliance Jio के लैपटॉप के लिए डेवलप किया जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio लैपटॉप बनाने के लिए चीनी मैनुफैक्चरिंग कंपनी ब्लू बैंक कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ पार्टनरशिप कर रही है. Reliance Jio के लैपटॉप को JioBook कहा जा रहा है. ये काफी सस्ते कीमत पर लॉन्च किया जाएगा. इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है. 
 

Jio book jio 5g smartphone
  • 5/6

JioBook के संभावित स्पेसिफिकेशन्स 
XDA Developers के अनुसार JioBook 1,366x768 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ आ सकता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 665 चिपसेट के साथ Snapdragon X12 4G मॉडम भी दिया जा सकता है. इसके एक वेरिएंट में 2GB  LPDDR4x रैम के साथ 32GB eMMC स्टोरेज दी जा सकती है. वहीं दूसरे मॉडल में 4GB LPDDR4x रैम के साथ 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज दी जा सकती है. 
 

Jio book jio 5g smartphone
  • 6/6

JioBook में काफी कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए जा सकते है. इसमें मिनी HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन देने की बात कही जा रही है. ये भी कहा गया है कि ये Qualcomm ऑडियो चिप के साथ आ सकता है. माना जा रहा है कि कंपनी इसमें अपने ऐप्स JioStore, JioMeet, and JioPages प्री-इंस्टॉल दे सकती हैं. इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के ऐप्स भी इस लैपटॉप में दिए जा सकते हैं.  
 

Advertisement
Advertisement