scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

BGMI प्लेयर्स के लिए खुशखबरी! Jio ने लॉन्च किया 12.5 लाख रुपये इनाम वाला E-Sports टूर्नामेंट

BGMI
  • 1/6

Reliance Jio ने MediaTek के साथ पार्टनरशिप करके Gaming Masters 2.0 की घोषणा की है. इस ई-स्पोर्ट्स इवेंट से गेमर्स बैटल रॉयल गेम खेलकर प्राइज जीत सकते हैं. इस टूर्नामेंट में प्लेयर्स को पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India या BGMI खेलना होगा.

BGMI
  • 2/6

इस गेमिंग टूर्नामेंट में 12.5 लाख रुपये का प्राइज पूल रखा गया है. इस इवेंट को ज्वाइन करने के लिए प्लेयर्स को कोई पार्टिसिपेशन फी भी नहीं देनी है.

BGMI
  • 3/6

आपको बता दें कि Gaming Masters के पहले सीजन में Garena Free Fire को रखा गया है. इसमें 14,000 से ज्यादा टीमों ने रजिस्टर किया था. अब इसका दूसरा सीजन Battlegrounds Mobile India या BGMI के साथ इस साल 23 नवंबर से शुरू होगा.

Advertisement
BGMI
  • 4/6

Gaming Masters गेमिंग टूर्नामेंट के लिए भारतीय टेलीकॉम कंपनी Jio स्मार्टफोन चिप बनाने वाली कंपनी MediaTek के साथ पार्टनरशिप की है. इसके दूसरे सीजन में प्लेयर्स को Battlegrounds Mobile India खेलना होगा.

BGMI
  • 5/6

इसे Jio और non-Jio दोनों यूजर्स के लिए JioGames प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध करवाया गया है. इसको लेकर रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर से शुरू हो चुका है. इसके लिए आप https://play.jiogames.com से रजिस्टर कर सकते हैं. ये टूर्नामेंट 23 नवंबर से 12 जनवरी 2022 तक चलेगा.

BGMI
  • 6/6

अभी हाल ही में PUBG New State  को लॉन्च किया गया है. इस गेम को काफी लोकप्रियता मिल रही है. इसे लॉन्च के कुछ दिन के अंदर ही करोड़ों बार डाउनलोड किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement