Reliance Jio देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है. Reliance Jio यूजर्स को कई तरह के Prepaid Plans ऑफर करता है. इसने हाल ही में 279 रुपये वाला वाला पैक लॉन्च किया था. Reliance Jio का ये पैक क्रिकेट ऐड ऑन पैक है.
इसे कंपनी ने IPL 2022 के लिए खासतौर पर लॉन्च किया था. इस पैक से आप IPL का मजा 300 रुपये से भी कम में ले सकते हैं. जैसा की नाम से भी साफ है इस पैक के साथ आपको Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी.
ये पैक सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. इसे कंपनी सेलेक्टेड कस्टमर्स को ही दे रही है. MyJio ऐप के जरिए इसके लिए बैनर ऐड भेजा रहा है. हालांकि, आप इस ऐप में जाकर चेक भी कर सकते हैं कि ये ऑफर आपके लिए उपलब्ध है या नहीं.
Reliance Jio का 279 रुपये वाला क्रिकेट ऐड-ऑन पैक Disney+ Hotstar Mobile के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसमें 15GB हाई-स्पीड मोबाइल डेटा भी दिया जाता है. इसमें Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन दिया जाता है इस वजह से इसे केवल मोबाइल पर भी देखा जा सकता है और इसमें एड भी दिखाए जाएंगे.
इस क्रिकेट पैक की वैलिडिटी मौजूदा प्लान जितनी ही रहती है. ये एक क्रिकेट प्लान है इस वजह से इसमें कॉलिंग और दूसरे बेनिफिट्स नहीं दिए जाते हैं. जियो के 279 रुपये वाले पैक को MyJio मोबाइल ऐप से रिचार्ज किया जा सकता है.