Reliance Jio ने अपने प्रीपेड प्लान्स पर बैनर लगाना शुरू किया है. अब इससे यूजर्स को ये पता चल पाएगा कि कौन से प्लान किस तरह के हैं. यानी Reliance Jio ने अपने प्लान्स के साथ Best Sellers, Super Value और Trending का बैनर लगा कर यूजर्स को ये बताएगी.
इस बैनर की हेल्प से यूजर्स को रिचार्ज करने से पहले रिचार्ज ट्रेंड को समझने में आसानी होगी. Best Sellers बैनर वाले प्लान्स काफी पॉपुलर प्लान्स होगें. जबकि Super Value के बैनर में कम कीमत में ज्यादा प्रॉफिट देने वाले प्लान्स दिए गए है. उसी तरह डिमांड में चल रहे प्लान्स पर Trending का बैनर लगाया गया है.
कंपनी ने बेस्ट सेलर बैनर में चार प्रीपेड प्लान्स को रखा है. सुपर वैल्यू बैनर में दो प्रीपेड प्लान्स को रखा गया है. वहीं ट्रेंडिंग बैनर में एक प्रीपेड प्लान को कंपनी ने रखा है. ये नई बैनर कंपनी की वेबसाइट पर दिख रही है. टेलीकॉम ने इसे स्पॉट किया है.
Jio trending plan
ट्रेंडिंग बैनर में 349 रुपये के प्रीपेड प्लान को रखा गया है. इस प्लान में 3GB डेली हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज दिए जाते है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान के साथ Jio suite ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. Jio suite ऐप्स में JioTV, JioCinema, JioNews, JioSecurity और JioCloud ऐप्स शामिल है.
Jio Super value plan
Reliance Jio ने सुपर वैल्यू बैनर में दो प्रीपेड प्लान को रखा है. सुपर वैल्यू बैनर में 249 रुपये और 2,599 रुपये का प्लान शामिल है. 249 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज दिए जाते है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.
2,599 रुपये के प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज दिए जाते है. इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है. इसमें 10GB डेटा एक्सट्रा डेटा भी दिया जाता है. इस प्लान के साथ 399 रुपये का Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है.
Jio Best seller plan
Jio ने बेस्ट सेलर बैनर में चार प्रीपेड प्लान को शामिल किया है. इन प्रीपेड प्लान्स में 199 रुपये, 555 रुपये, 599 रुपये और 2,399 रुपये के प्लान्स शामिल है. 199 रुपये का प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 SMS रोज दिए जाते है. 555 रुपये का प्लान 199 रुपये के प्लान के सारे बेनिफिट्स के साथ आता है. लेकिन इसकी वैलिडिटी 84 दिनों की है.