Jio, Airtel और Vi (वोडाफोन आइडिया) अपने ग्राहकों को अलग-अलग डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स उपलब्ध कराते हैं. इनमें कई तरह फायदे भी ग्राहकों को ऑफर किए जाते हैं. फिलहाल हम यहां इन दोनों के 2GB डेली डेटा वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं.
Jio का 249 रुपये वाला प्लान
कंपनी का ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान इसमें ग्राहकों को रोज 2GB डेटा ऑफर किया जाता है. ऐसे में पूरी वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को टोटल 56GB डेटा दिया जाता है.
साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, रोडज 100SMS और JioTV और JioCinema जैसे जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाता है.
Airtel का 298 रुपये वाला प्लान
एयरटेल का ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान इसमें रोज 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS दिए जाते हैं.
इसके अलावा एयरटेल के इस प्लान में प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का 30 दिन का फ्री ट्रायल, एयरटेल एक्सट्रीम प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलो ट्यून्स, फ्री विंक म्यूजिक, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज और FASTag पर 100 रुपये कैशबैक दिया जाता है.
Vi का 299 रुपये वाला प्लान
कंपनी का ये प्लान बाकी कंपनियों के प्लान की ही तरह 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान इसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और रोज 4GB डेटा दिया जाता है. आपको बता दें ये प्लान 2GB डेली डेटा वाला ही है. हालांकि, इसमें डबल डेटा ऑफर के तहत रोज 2GB डेटा एडिशनल मिलता है.