scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio vs Airtel vs Vi: ये हैं 250 रुपये से कम में आने वाले बेस्ट प्रीपेड प्लान्स

Prepaid Plans
  • 1/7

Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea (Vi) अपने ग्राहकों को ढेरों प्रीपेड प्लान्स ऑफर करते हैं. जो ग्राहक अनलिमिटेड कॉल्स, रोज SMS और 1GB से ज्यादा डेटा वाला प्लान खोज रहे हैं वे नीचे बताए गए प्लान्स को चेक कर सकते हैं. हमने यहां इन कंपनियों के 250 रुपये से कम में आने वाले कुछ बेस्ट प्लान्स को लिस्ट किया है.

Jio
  • 2/7

Jio के प्लान्स

कंपनी के पास एक 199 रुपये वाला प्लान है. इस प्लान में ग्राहको को रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी ग्राहकों को दिए जाते हैं. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

 

Jio
  • 3/7

जो ग्राहक बिना डेली डेटा लिमिट वाला प्लान खरीदना चाहते हैं वो 247 रुपये वाले प्लान के बारे में सोच सकते हैं. इसमें ग्राहकों को टोटल 25GB डेटा दिया जाता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं.

Advertisement
Airtel
  • 4/7

Airtel के प्लान्स

कंपनी के पास 249 रुपये वाला एक प्लान है. इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. साथ ही इसमें Amazon प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, Airtel Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स, 1 साल के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक, फ्री Wynk म्यूजिक और Apollo 24/7 Circle का भी फायदा ग्राहकों को दिया जाता है.

 

Airtel
  • 5/7

अगर आप सस्ता प्लान चाहते हैं तो कंपनी का 219 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं. इसमें ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS दिए जाते हैं. साथ ही इसमें Amazon प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन, Airtel Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स, और फ्री Wynk म्यूजिक का फायदा दिया जाता है.

Vi
  • 6/7

Vi के प्लान्स

Vi के पास भी 249 रुपये वाला प्लान है. इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS दिए जाते हैं. साथ ही इसमें रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक फ्री नाइट डेटा और वीकेंड रोलओवर का भी फायदा ग्राहकों को दिया जाता है. ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है.

 

Vi
  • 7/7

कंपनी के पास एक 219 रुपये वाला प्लान भी है. इसमें ग्राहकों को रोज 1GB डेटा, रोज 100 SMS और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं. इस प्लान में ग्राहकों को 2GB डेटा एडिशनल भी दिया जाता है. ये 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें बाकी के फायदे 249 रुपये वाले प्लान की तरह मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement